व्यापार

स्टेट बैंक की तर्ज पर एचडीएफसी का भी त्योहारी ऑफर 

नयी दिल्ली। देश के सबसे बड़े मॉर्गेज ऋणदाता एचडीएफसी (Country’s biggest mortgage lender HDFC ) ने मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) (State Bank of India) (SBI) जैसे प्रतिद्वंदियों की तर्ज पर एक त्योहारी ऑफर (Festive Offer) की घोषणा की, जिसमें 6.70 प्रतिशत से शुरू होने वाला गृह ऋण (Home Loan) शामिल है।
पिछले हफ्ते, एसबीआई ने त्योहारी बोनस (Festive Bonus) के हिस्से के रूप में अपने ऑफर के तहत 6.70 प्रतिशत की रियायती गृह ऋण दर की पेशकश की थी। इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) जैसे अन्य ऋणदाताओं ने भी इसी तरह के ऑफर पेश किए।

एचडीएफसी लि. की प्रबंध निदेशक रेणु सूद कर्नाड ( Renu Sud Karnad, managing director)  ने कहा, “आज घर पहले की तुलना में कहीं अधिक किफायती है। पिछले कुछ वर्षों में, संपत्ति की कीमतें देश भर के प्रमुख इलाकों में कमोबेश एक जैसी रही हैं, जबकि आय का स्तर बढ़ा है।”

उन्होंने कहा कि ब्याज की रिकॉर्ड कम दरें, पीएमएवाई (प्रधानमंत्री आवास योजना) (PMAY) के तहत सब्सिडी (Subsidy) और कर लाभ से भी मदद मिली है।

एचडीएफसी ने कहा कि उत्सव योजना के तहत “ग्राहक 20 सितंबर, 2021 से प्रभावी 6.70 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू होने वाले एचडीएफसी गृह ऋण का लाभ उठा सकते हैं। यह ऑफर ऋण राशि या रोजगार श्रेणी के इतर सभी नए ऋण आवेदनों पर लागू होगा।”

एचडीएफसी का 6.70 प्रतिशत का विशेष उत्सव ऑफर सभी ऋण स्लैब, और 800 एवं उससे अधिक के क्रेडिट स्कोर वाले सभी ग्राहकों के लिए है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button