प्रमुख खबरें

एक दिन में पौने चार लाख लोगों ने दी कोरोना को मात 

नयी दिल्ली। देश में एक दिन में रिकार्ड पौने चार लाख से अधिक लोगों ने कोरोना (Corona) को मात दी जिससे सक्रिय मामलों (Active Cases of Covid-19) में कमी आयी हालांकि चार लाख से अधिक नये मामले भी सामने आये हैं वहीं दूसरे दिन भी चार हजार से अधिक मरीजों की इस बीमारी से मौत हो गयी।
इस बीच शनिवार को 20 लाख 23 हजार 532 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 16 करोड़ 94 लाख , 39 हजार 663 लोगों का टीकाकरण (Corona Vaccination) किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में तीन लाख 86 हजार 444 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक एक करोड़ 83 लाख 17 हजार 404 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इस दौरान 4,03,738 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 22 लाख 96 हजार 414 हो गया। सक्रिय मामलों में कुछ दिनों की तुलना में कम बढ़ोतरी हुई और इनकी संख्या 37 लाख 36 हजार 648 हो गयी है। इसी अवधि में 4092 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,42,362 हो गयी है।
देश में रिकवरी दर  (Recovery Rate) बढ़कर 82.15 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर घटकर 16.76 प्रतिशत हो गयी है,  वहीं मृत्युदर अभी 1.09 फीसदी है।   छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) में कोरोना के सक्रिय मामले 182 घटकर 1,30,859 रह गये हैं वहीं 7,01,116 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 223 और मरीजों की tइस महामारी से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10,381 हो गयी है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सक्रिय मामले 7063 बढ़कर 1,02,486 हो गये हैं तथा अब तक 5,51,892 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 6334 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button