प्रमुख खबरें

चन्नी ने पहले सरकारी कर्मचारियों को दिया तोहफा, फिर जारी कर दिया यह नया फरमान

चंडीगढ़। पंजाब की सत्ता संभालने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) एक्शन में आ गए हैं। जहां उन्होंने सरकारी कर्मचारियों (government employees) का वेतन बढ़ाया, तो वहीं उन्होंने इस तोहफे के बाद एक नया आदेश भी जारी कर दिया। सरकारी कामकाज में तेजी लाने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों (officers and employees) को निर्देश दिया है कि सभी को सुबह 9 बजे आफिस पहुंचना होगा। इतना नहीं उन्होंने आदेश में आगे यह भी कहा है कि सरकार कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर कभी भी अचानक निरीक्षण कर सकती है।

राज्य के कार्मिक विभाग की तरफ से सभी विभाग प्रमुखों, डिविजन कमिश्नरों, BDO, SDM समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को इसको लेकर पत्र जारी कर दिया है। विभाग ने अपने पत्र में कहा कि सभी कर्मचारी सुबह नौ बजे तक दफ्तरों में पहुंच जाएं। और शाम को दफ्तर के समय तक उपस्थित रहें। इसके साथ ही सभी प्रबंध सचिवों और विभाग प्रमुखों को भी निर्देश दिया गया है कि सप्ताह में कम से कम दो बार अपने अधीन कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों की हाजिरी की औचक जांच करें। साथ ही, अपने अधीन संस्थानों में जारी कामकाज व रिकॉर्ड का भी निरीक्षण करें।





सरकार ने प्रबंध सचिवों को उनके अधीन निदेशालयों, बोर्डों और निगमों के प्रमुखों से हिदायतों का पालन कराने के लिए भी जिम्मेदार करार दिया है। इसी तरह, फील्ड में डिविजनों के कमिश्नर (commissioner), डिप्टी कमिश्नर (deputy commissioner) और विभिन्न विभागों के प्रमुख अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले दफ्तरों के प्रमुखों के स्टाफ को चेक करने के लिए उत्तरदायी होंगे। सरकार की तरफ से यह आदेश भी दिया गया है कि दफ्तरी कामकाज में पारदर्शिता लाई जाए और लोगों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर पारदर्शी तरीके से निपटाने की कार्रवाई करें।

तोहफा के बाज जारी किया नया फरमान
इससे पहले सत्ता संभालने के बाद पंजाब के नये सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया। उन्होंने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के वेतन में 15 फीसदी का इजाफा कर दिया। इसके अलावा नई सरकार ने गरीबों और किसानों का बिजली और पानी बिल माफ करने की बात कही है। बता दे पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Former CM Capt Amarinder Singh) के इस्तीफे के बाद कांग्रेस आलाकमान ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का नया मुखिया बनाया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button