ताज़ा ख़बर

विपक्षी एकता को और मजबूत करने मैदान में उतरेंगी सोनिया, अगले हफ्ते विपक्षी पार्टियों को संग करेंगी मंथन

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र में विपक्षी पार्टियों (opposition parties) को एकजुट रखने में सफल रही कांग्रेस अब आगे भी इस एकजुटता को बनाए रखने की कोशिश में जुट गई है। सियासी गलियारों से खबर आ रही है कि विपक्षी एकता को और मजूबत करने के लिए पार्टी हाईकमान सोनिया गांधी (party high command sonia gandhi) भी सक्रिय हो गई हैं और वह अगले हफ्ते सभी विपक्षी पार्टियों के साथ मंथन करने वाली है।

बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी की इस बैठक में बंगाल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों के अलावा शरद पवार (Sharad Pawar), तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को भी बैठक के लिए बुलाया गया है। यह बैठक 20 अगस्त को होगी और सोनिया गांधी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसे संबोधित करेंगी। दावा किया जा रहा है कि लंच या डिनर, नेताओं की उपलब्धता पर निर्भर है। इसके लिए उन्होंने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सहित कई विपक्षी नेताओं को न्योता भी भेजा है।





शिव सेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 20 अगस्त को कांग्रेस शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों और नेताओं से मुलाकात करेंगी। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि उद्धव ठाकरे भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे। संसद के मॉनसून सत्र के दौरान 15 विपक्षी पार्टियों ने एकजुटता दिखाते हुए सरकार को अलग-थलग करने की कोशिश की और पेगासस जैसे मुद्दों पर हंगामा जारी रखा।

कपिल सिब्बल ने बढ़ाई टेंशन
सबसे खास बात यह है कि सोनिया के मीटिंग बुलाने की खबरें ऐसे वक्त में आई हैं, जब हाल ही में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल (Congress leader Kapil Sibal) ने अपने जन्मदिन के मौके पर दी गई डिनर पार्टी में कई विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया था। इस दौरान विपक्षी एकता और संयुक्त मोर्चा को लेकर चर्चा हुई थी। लेकिन उससे भी अधिक दिलचस्प यह था कि इस बैठक में कांग्रेस नेतृत्व से असंतोष जताने वाले नेता मौजूद थे जिसने सोनिया और राहुल गांधी की चिंता बढ़ा दी।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button