ताज़ा ख़बर

एंटीलिया मामला: सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, नार्को टेस्ट की मांग

मुंबई। एंटीलिया केस में सचिन वाजे को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार कर लिया है। वाजे की गिरफ्तारी के बाद विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रदेश की उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महाराष्ट्र बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम कदम ने ट्वीट कर सचिन वाजे का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है। राम कदम ने वाजे की गिरफ्तारी के मसले पर उद्धव सरकार को भी घेरा है।

राम कदम ने अपने ट्वीट में कहा है कि आखिरकार सचिन वाजे को एनआईए ने गिरफ्तार कर ही लिया। क्या अब सचिन वाजे को बचाने का कुकर्म करने वाली शिवसेना की सरकार देश से माफी मांगते हुए सचिन वाजे का नार्को टेस्ट करेगी? उन्होंने आगे कहा कि हमारी मांग है सचिन वाजे का नार्को टेस्ट कराया जाए जिससे पता चले कि महाराष्ट्र सरकार उसे बचाना क्यों चाहती थी?

राम कदम इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे कौन से नाम हैं, जिनको महाराष्ट्र सरकार बचाना चाहती हैं? नार्को टेस्ट कराया जाए जिससे शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार का असली चेहरा लोगों के सामने आए।

बीजेपी के एक अन्य वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें लगता है कि इस मामले में मुंबई पुलिस के और पुलिसकर्मी इसमें शामिल हो सकते हैं। इससे पहले सोमैया ने मुंबई पुलिस के अधिकारी की गिरफ्तारी न किए जाने पर सवाल उठाए थे। गौरतलब है कि एनआईए ने एंटीलिया केस में सचिन वाजे से करीब 12 घंटे की पूछताछ की थी। मैराथन पूछताछ के बाद एनआईए 13 मार्च की आधी रात को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

एनआईए ने वाजे के खिलाफ जालसाजी, विस्फोटक पदार्थ के साथ लापरवाही बरतने, नकली मुहर बनाने और आपराधिक धमकी देने से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। इससे सचिन वाजे की ओर से ठाणे की कोर्ट में अंतरिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी, लेकिन कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दिया था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button