ताज़ा ख़बर

उपचुनाव का ऐलान: तीन लोस और 30 विस सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान, 2 नवंबर को आएंगे नतीजे

नई दिल्ली। चुनाव आयोग (election Commission) ने खाली पड़ी तीन लोकसभा (Lok Sabha) सीटों और 30 विधानसभा (Assembly) सीटों पर उपचुनाव (by-election) की तारीखों की घोषणा कर दी है। इसमें मप्र की एक लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीटें भी शामिल हैं। चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर बताया है कि सभी सीटों पर एक साथ 30 अक्टूबर को मतदान (Voting on 30 October) कराया जाएगा। बता दें कि जिन तीन लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें मप्र की खंडवा (Khandawa) की सीट, हिमाचल में मंडी (Mandi in Himachal) और दादर नगर हवेली (Dadar Nagar Haveli) शामिल हैं।

वहीं इसके अलावा अलग-अलग राज्यों की 30 विस सीटों पर उपचुनाव कराए जाएंगे। जिनमें अलावा आंध्र प्रदेश की एक, असम की 5, बिहार की दो, हरियाणा की एक, हिमाचल प्रदेश की 3, कर्नाटक की दो, मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) की 3, महाराष्ट्र की एक, मेघालय की 3, नगालैंड की एक, राजस्थान की दो, तेलंगाना की एक और पश्चिम बंगाल की 4 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होने हैं। निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा, आयोग ने महामारी (Pandemic), बाढ़, त्योहारों, कुछ क्षेत्रों में ठंड की स्थिति, संबंधित राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों से मिली प्रतिक्रिया की समीक्षा की है और सभी तथ्यों एवं परिस्थितियों पर गौर करते हुए तीन संसदीय क्षेत्रों में उपचुनाव कराने का निर्णय लिया है।

मप्र में एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीट पर उपचुनाव
बात मप्र की करें तो यहां पर 11 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 13 अक्टूबर को नाम वापसी के बाद 30 को मतदान होगा। इसके बाद 2 नवंबर को मतगणना होगी। चुनाव आयोग द्वारा एमपी की खंडवा लोकसभा सीट (Khandwa Lok Sabha seat) समेत पृथ्वीपुर (Prithvipur), रैगांव (raigaon) और जोबट विधानसभा (Jobt Assembly) सीटों पर चुनाव कराया जाना है। इन सीटों के लिए आयोग ने तारीख की घोषणा कर दी है. चुनाव आयोग के इस ऐलान के बाद अब फिर से एमपी में चुनावी सरगर्मी देखने को मिलेगी।





इस वजह से खाली हुई थी सीटें
दादरा नगर हवेली से निर्दलीय सांसद मोहन डेलकर (Mohan Delkar) का शव इसी साल फरवरी में होटल में फंदे से लटका मिला था। उनकी मौत के बाद से ही यह सीट खाली है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के खंडवा से बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान (Nandkumar Singh Chauhan) का भी इसी साल मार्च में निधन हो गया था। वह कोरोना से पीड़ित थे। वहीं, हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा (BJP MP Ramswaroop Sharma) का शव भी उनके दिल्ली के फ्लैट में फंदे पर लटका मिला था।

हरियाणा में उपचुनाव बीजेपी की परीक्षा?
हरियाणा की ऐलनाबाद सीट पर भी उपचुनाव की घोषणा की गई है। इस सीट से आईएनएलडी नेता अभय चौटाला विधायक (INLD leader Abhay Chautala MLA) थे लेकिन उन्होंने किसान आंदोलन के समर्थन में इसी साल विधायकी से इस्तीफा दे दिया था। कहा जा रहा है कि कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन से बीजेपी को बड़ा नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में हरियाणा की यह सीट बीजेपी के लिए परीक्षा साबित हो सकती है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button