मध्यप्रदेश

उपचुनाव की जंग हुई तेज: वीडी शर्मा आज पहुंचे खंडवा, अरुण यादव पहले से ही मैंदान में

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) में तीन विधानसभा (Assembly) और एक लोकसभा (Lok Sabha) सीट पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होने हैं। उम्मीदवारों की घोषणा करने के बाद सत्तारूढ़ दल भाजपा (BJP) और विपक्षी पार्टी कांग्रेस (congress) दोनों चुनावी मैदान में उतर गई है। इस बीच आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma) खंडवा पहुंच गए हैं और वह दिनों तक खंडवा में रहकर भाजपा के प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव (Arun yadav) भी कांग्रेस प्रत्याशी के मैदान में आ गए हैं और उन्होंने अपना प्रचार शुरू कर दिया है।

भाजपा अध्यक्ष खंडवा पहुंचने के बाद सीधे बुरहानपुर और नेपानगर पहुंचेंगे। वहां पर कन्या पूजन करने के बाद वीडी भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटील (Gyaneshwar Patil) के समर्थन में प्रचार शुरू करेंगे। बता दें कि भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में कई केन्द्रीय मंत्री भी चुनाव प्रचार करेंगे। इनमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर (Narendra Tomar), वीरेंद्र खटीक (Virendra Khatik), प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel), फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste), पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव (muralidhar rao) का नाम शामिल है।





कोई कसर नहीं छोड़ेगी कांग्रेस
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी राज नारायण सिंह के लिए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव खंडवा पहुंचेंगे. मंगलवार को पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) भी खंडवा पहुंचेंगे और राज नारायण सिंह (Raj Narayan Singh) के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। कांग्रेस भी कोई कसर छोड़ने के मूड में नहीं है। बता दें कि कांग्रेस ने उपचुनाव जिताने की जिम्मेदारी स्थानीय नेताओं को सौंपी है। यही वजह है कि चुनावी क्षेत्र के प्रभारियों ने मोर्चा संभाल लिया है। कांग्रेस में पार्टी विधायकों को भी चुनाव जिताने की जिम्मेदारी दी गई है।

ये हैं भाजपा के स्टार प्रचारक
भाजपा द्वारा स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की जा चुकी हैं। बीजेपी की लिस्ट के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, शिव प्रकाश, मुरलीधर राव, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, धर्मेंद्र प्रधान, उमा भारती, वीरेंद्र कुमार खटीक, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते, नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, राकेश सिंह, ओम प्रकाश धुर्वे, सुधीर गुप्ता आदि का नाम शामिल है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button