मध्यप्रदेश

उपचुनाव की जंग: मंत्री भूपेन्द्र सिंह का नाथ पर हमला: बोले- जनता को पता है वह चुनाव के समय ही आते हैं

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) में तीन विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव (by-election) को लेकर 30 अक्टूबर को मतदान होना है। इससे पहले राज्य का सियासी पारा चढ़ गया है। सत्तारूढ़ दल भाजपा (BJP) और विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress) चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। इस दौरान दोनों पार्टियां चुनाव प्रचार के दौरान एक-दूसरे पर जमकर हमला कर रही हैं।

इस बीच मप्र के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह (Urban Administration Minister Bhupendra Singh) ने चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा वह सिर्फ जाति के आधार वोट मांगने (seeking votes on the basis of caste) जनता के पास जाती है, रही बात भाजपा की तो वह हमेशा विकास के नाम वोट मांगती है और चुनाव जीतती है।

इस बीच सिंह ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ (Kamalnath) पर तगड़ा प्रहार किया। सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता को पता है चुनाव के समय ही आते हैं और आगे भी उसी तरह से आएंगे। जबकि, बीजेपी कार्यालय में रोज चुनाव प्रबंधन समिति (election management committee) की बैठक होती है। वहीं खाद के संकट को लेकर दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के ट्वीट (Tweet) पर कहा कि खाद की कोई कालाबाजारी नहीं हो रही है। प्रदेश के किसानों को खाद की पर्याप्त व्यवस्था कराने के लिए हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरी कोशिश में लगे हुए हैं।





दो दिन बाद चुनावी मैदान में उतरेंगे नाथ
दूसरी ओर, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तूफानी दौरे की तैयारी कर ली है। वे 17 अक्टूबर को छतरपुर जिले के खजुराहो पहुंचेंगे। उसके बाद निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर विधानसभा के जेरोन में सभा लेंगे। इस कार्यक्रम के बाद कमलनाथ मंडल-सेक्टर-बूथ के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक, 18 अक्टूबर को पूर्व मुख्यमंत्री बुरहानपुर जिले के नेपानगर पहुंचेंगे। यहां धूलकोट में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद वे खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा के पुनासा पहुंचेंगे। यहां भी वे जनता से रूबरू होंगे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button