मध्यप्रदेश

सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में रोड़ा बनी आदर्श आचार संहिता: अब दिवाली बाद ही राहत मिलने की उम्मीद

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव (by-election) का असर सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर भी पड़ रहा है। सरकारी कर्मचारियों को इसका फायदा दिवाली के बाद ही मिलने की उम्मीद दिख रही है। बता दें कि उपचुनाव होने के कारण प्रदेश में आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू है, जिसके कारण सरकार ऐसा कोई बड़ा फैसला नहीं ले सकती है, जिसका सीधा असर चुनाव पर पड़ता हो। अगर सरकार को कोई फैसला लेना भी हो तो उसे चुनाव आयोग (election Commission) से अनुमति लेनी होगी।

मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक वित्त विभाग (finance department) की ओर से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को महंगाई भत्ता व राहत में वृद्धि करने संबंधी प्रस्ताव नहीं भेजा गया है। प्रदेश के अधिकारियों- कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों की तुलना में 16 प्रतिशत महंगाई भत्ता (dearness allowance) कम मिल रहा है। गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना संकट (corona crisis) के कारण वर्ष 2020 से महंगाई भत्ता नहीं बढ़ाया गया।

वहीं दूसरी ओर कर्मचारी संगठन सरकार पर इस बात का दबाव बनाते रहे हैं कि जब स्थितियां सामान्य हो गई हैं तो फिर केंद्र सरकार के तरह महंगाई भत्ते में वृद्धि की जाए। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार की यह व्यवस्था है कि जैसे ही केंद्र सरकार महंगाई भत्ते को बढ़ाती है, वह भी बढ़ा देती है। लेकिन, इस बार ऐसा नहीं हुआ। जबकि, इसको लेकर तैयारियां काफी पहले से चल रही हैं। वित्त विभाग प्रस्ताव बनाकर भी मुख्यमंत्री सचिवालय को भेज चुका है लेकिन अंतिम निर्णय होना बाकी है।





कांग्रेस सरकार ने बढ़ा दिया था 5 फीसदी
वहीं पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार (Congress government) की बात करें तो कमलनाथ (Kamal Nath) ने मुख्यमंत्री रहते हुए साल मार्च में 12 प्रतिशत महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 17 प्रतिशत करने का फैसला किया था। इसके आदेश भी जारी हो गए थे। लेकिन उसी समय कांग्रेस की सरकार गिर गई। दूसरी ओर, केंद्र सरकार ने भी कोरोना की स्थिति को देखते हुए महंगाई भत्ते की वृद्धि को टाल दिया। इसके आधार पर सरकार ने महंगाई भत्ते में पांच प्रतिशत की बढ़ोत्तरी को रद्द कर दिया था।

बता दें, राज्य सरकार के प्रवक्ता गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) ने कुछ दिन पहले कहा था कि कर्मचारी धैर्य रखें, शुभ समाचार जल्दी मिलेगा। लेकिन, इस बीच उपचुनाव की आचार संहिता लग गई। अब माना जा रहा है कि महंगाई भत्ते में वृद्धि दीपावली के बाद ही हो पाएगी. अभी तक सरकार की ओर से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button