प्रमुख खबरें

भवानीपुर का संग्राम: घोष पर हमले के बाद चुनाव आयोग पहुंची भाजपा, उपचुनाव टालने की मांग

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की भवानीपुर सीट (Bhawanipur seat) पर हो रहे उपचुनाव (by-election) के प्रचार का सोमवार को अंतिम दिन था। इस दौरान सत्ताधारी पार्टी टीएमसी (TMC) और प्रमुख विपक्षी दल भाजपा (BJP) के कार्यकर्ताओं के बीच एक बार फिर भिड़ंत हो गई। इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष (BJP state president Dilip Ghosh) के बीच धक्का मुक्की भी की गई। इसके बाद से राज्य का सियासी पारा (political mercury) चढ़ गया है। घोष के साथ हुई धक्का मुक्की के बाद भाजपा ने चुनाव आयोग (election Commission) का रुख किया है और उपचुनाव टालने की मांग की है।

भाजपा ने चुनाव आयोग से मतदान केंद्र के आसपास धारा 144 लगाने की मांग की है। इसके साथ ही भाजपा ने बूथों के अंदर केंद्रीय बलों की मौजूदगी की भी मांग की। भाजपा प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व स्वप्न दासगुप्ता (Swapna Dasgupta) ने किया और इसमें शिशिर बाजोरिया (Shishir Bajoria) और प्रताप बनर्जी भी शामिल थे। भाजपा नेता दिलीप घोष ने दावा किया था कि भवानीपुर में एक चुनाव प्रचार के दौरान सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों द्वारा उन पर हमला किया जिसके कुछ घंटे बाद यह बैठक हुई।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान मेरे ऊपर हमला हुआ। उन्होंने कहा कि ऐसे में निष्पक्ष चुनाव होना संभव नहीं है। इसलिए चुनाव आयोग को यह उपचुनाव रद्द करना चाहिए। घोष ने आगे कहा कि अगर हमारे जैसे नेता पर हमला होता है तो सामान्य जन घर से निकल कर मतदान करेंगे, ये मुझे उम्मीद नहीं है। जब वातावरण अनुकूल होगा और चुनाव आयोग अपने उम्मीदवार की सुरक्षा सुनिश्चित कर पाएगा तब चुनाव होने चाहिए।





भाजपा प्रतिनिधिमंडल मिला चुनाव आयोग से
बता दें कि हिंसा के मद्देनजर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को कोलकाता में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की और 30 सितंबर को उपचुनाव के दिन भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र में धारा 144 (section 144) लागू करने की अपील की। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल के नेताओं ने केंद्रीय बलों (central forces) की उपस्थिति में चुनाव करवाने की मांग की। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व स्वप्न दासगुप्ता ने किया और इसमें शिशिर बाजोरिया और प्रताप बनर्जी भी शामिल थे।

ममता और टिबरेवाल हैं मैदान में
भवानीपुर सीट पर टीएमसी से सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) उम्मीदवार हैं। वहीं, भाजपा ने प्रियंका टिबरेवाल (Priyanka Tibrewal) को मैदान में उतारा है। सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस और मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा आमने सामने हैं। दोनों दलों के स्टार प्रचारक जनता को लुभाने के लिए ताकत झोंके हुए हैं। बंगाल में 30 सितंबर को भवानीपुर समेत तीन सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं। इधर, राज्य निर्वाचन आयोग ने भवानीपुर में भाजपा और टीएमसी कार्यकतार्ओं की भिड़ंत को लेकर राज्य सरकार से जवाब मांगा है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button