ताज़ा ख़बर

अब हरीश रावत की सुरक्षा में बड़ी चूक: मंच पर चाकू लेकर घुसा युवक, जाने क्या है पूरा मामला

देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) में कांग्रेस (Congress) के कद्दावर वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat)की सुरक्षा में भारी चूक (major security breach) का मामला सामने आया है। ऊधमसिंह नगर के काशीपुर(Kashipur of Udham Singh Nagar) में उनकी जनसभा में मंच पर तब अफरातफरी मच गई, जब एक युवक हाथ में चाकू (Knife) लिए मंच पर चढ़ गया। यह मामला ऐसे वक्त पर सामने आया, जब पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक की वजह से पूरे देश में बवाल मचा है। खास बात यह रही की जब वह शख्स छूरा लेकर मंच पर पहुंचा तब तक सभी नेता मंच से नीचे उतर चुके थे।

यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं (youth congress workers) ने उसे दबोचकर चाकू छीना और मंच से नीचे उतारा। मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को पुलिस को सौंप दिया गया। उसने कुछ दिन पूर्व टावर पर चढ़कर पीएम से बात कराने की जिद भी की थी। यूथ कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी प्रभात साहनी (Prabhat Sahni) की ओर से दी मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। दरअसल, हरीश रावत मुख्य अतिथि के तौर पर एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे।





पूर्व सीएम हरीश रावत कांग्रेस के सदस्यता अभियान में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे। जैसे ही हरीश रावत अपना संबोधन खत्म करने के बाद नीचे उतरे एक अधेड़ अचानक मंच पर पहुंच गया और संबोधन स्थल पर पहुंचने के बाद उसने माइक से जय श्रीराम के नारे (jay shriraam ke nare) लगाने शुरू कर दिए। वहीं उसकी इस गतिविधि का जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और माइक बंद कर दिया तभी आक्रोशित अधेड़ ने अचानक छुरा निकाल लिया और जय श्री राम नहीं बोलने पर जान से मारने की धमकी दी।

घटना के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान हुए शोर को मैंने भी सुना। मगर बात खत्म कर आगे भी जाना था। इसलिए मैंने अपने संबोधन पर जोर दिया। पता नहीं युवक कहां से आया होगा। इसमें साजिश जैसी कोई बात नहीं है। भला मुझसे किसी की क्या दुश्मनी। हालांकि, यशपाल आर्य भी मेरे साथ थे। इसलिए थोड़ा चिंता तो रहती है। युवक के बारे में ज्यादा जानकारी लोकल लोगों को ही होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button