प्रमुख खबरें

उत्तराखंड में खंड-खंड होती कांग्रेस, एक और विधायक गया भाजपा में 

देहरादून। जिस उत्तराखंड (Uttarakhand) राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) को कांग्रेस (Congress) ने पंजाब में पार्टी की टूट बचाने का जिम्मा सौंप रखा है, उन्हीं रावत के राज्य में कांग्रेस खंड-खंड होती दिख रही है। सप्ताह-भर की अवधि में वहां के दो कांग्रेस विधायक सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए हैं ।
 उत्तराखंड के पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) मे शामिल हो गए ।

एक सप्ताह के भीतर भाजपा में शामिल होने वाले राजकुमार उत्तराखंड के दूसरे विधायक हैं । इससे पहले कांग्रेस के समर्थन से जीते निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार (Preetam Singh Panwar) भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

भाजपा सूत्रों ने यहां बताया कि नई दिल्ली में भाजपा एक कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान(Dharmendra Pradhan), उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) और प्रदेश पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक की मौजूदगी में उन्हें भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई गई।

भाजपा प्रवक्ता अनिल बलूनी ने राजकुमार का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से पार्टी मजबूत होगी ।

कौशिक ने कहा कि राजकुमार पूरे प्रदेश में अनु​सूचित जाति वर्ग में बहुत लोकप्रिय हैं और उम्मीद जाहिर की कि भाजपा में शामिल होने से उनकी लोकप्रियता का लाभ पार्टी को मिलेगा ।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button