ताज़ा ख़बर

ट्रेन से बुंदेलखंड पहुंची प्रियंका गांधी: स्टेशन में कुलिया से पूछा हाल, अब मृतक किसान के परिवार से करेंगी मुलाकात

लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव होने से पहले ही कांग्रेस नेत्री (Congress leader) उत्तरप्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi in charge of Uttar Pradesh) हर वर्ग को सांधने के लिए अपनी ताकतें झोंकनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में वह खाद को लेकर हो रहे बवाल के बीच किसानों (farmers) से मिलने साबरमती एक्सप्रेस (Sabarmati Express) आज सुबह बुंदेलखंड (Bundelkhand) पहुंची। रेलवे स्टेशन पर पूर्व केन्द्रीय प्रदीप आदित्य जैन ने उनका स्वागत किया। गेस्ट हाउस पहुंचने के बाद प्रियंका मृतक किसान (the dead farmer) के परिवार से मिलने निकल गईं । इससे पहले उन्होंने बाराबंकी में खेत पर काम कर रही महिलाओं से भी मुलाकात की थी।

ललितपुर में प्रियंका किसान परिवारों से मुलाकात करेंगी। कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी के मुताबिक, बुंदेलखंड में किसान खाद की किल्लत से जूझ रहा है। कांग्रेस का आरोप है कि बुंदेलखंड में खाद की भारी किल्लत (acute shortage of manure) है इसके चलते एक किसान ने आत्महत्या कर ली और एक किसान की मौत लाइन पर लगे-लगे हो गई। पहले प्रियंका शुक्रवार की सुबह ललितपुर जाने वाली थी लेकिन अचानक देर रात उन्होंने कार्यक्रम बदलते हुए ट्रेन से ललितपुर जाने का निर्णय लिया।

वहीं अपनी यात्रा के दौरान कांग्रेस महासचिव वाड्रा ने कल गुरुवार रात को बुंदेलखंड जाते समय ललितपुर लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुलियों (porters at charbagh railway station) से मुलाकात की। कुलियों ने उन्हें अपनी आजीविका से जुड़ीं समस्याएं बताईं, जिस पर प्रियंका ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बाद में प्रियंका ट्रेन से ललितपुर के लिए रवाना हो गईं। प्रियंका ललितपुर में किसानों से उनकी समस्याओं को समझेंगी।

इससे पहले वह चारबाग स्टेशन पर कुलियों से मिलीं और उनकी समस्याओं को जाना। इससे पहले लखनऊ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा है कि किसान मेहनत कर फसल तैयार करे तो फसल का दाम नहीं, किसान फसल उगाने की तैयारी करें, तो खाद नहीं। लेकिन किसान विरोधी भाजपा सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।





ट्रेन से ललितपुर पहुंचीं
प्रियंका गांधी ट्रेन से ललितपुर पहुंचीं. ललितपुर में वे मृतक किसान के परिजनों से मुलाकात करेंगीं। इसके बाद वे मध्यप्रदेश के दतिया में पीताम्बरा मंदिर में दर्शन करने जाएंगी। दरअसल, ललितपुर में खाद के लिए लाइन में लगे एक किसान की हार्टअटैक से मौत हो गई थी। बुंदेलखंड में किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। यहां लोगों को दो- दो दिन तक लाइनों में लगना पड़ रहा है।

प्रियंका ने पहले भी साधा था निशाना
इससे पहले प्रियंका गांधी ने 23 अक्टूबर को ट्वीट कर किसानों के मुद्दों पर सरकार को घेरा था। उन्होंने ट्वीट में दो खबरें शेयर की थीं। एक खबर लखीमपुर खीरी की थी, जहां किसान के धान की खरीद नहीं हो पा रही थी, ऐसे में उसने मंडी में अपने धान में आग लगा दी। उन्होंने इस दौरान ललितपुर का भी जिक्र किया था। उन्होंने ट्वीट किया था, खाद वितरण में कुव्यवस्था के चलते ललितपुर के एक किसान की लाइन में खड़े-खड़े मृत्यु हो गई। यूपी की भाजपा सरकार किसानों को प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button