प्रमुख खबरें

योगी आज राज्य के एक लाख युवाओं को देंगे फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट का तोहफा, मिलेगी यह सुविधा

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) आज शनिवार को भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी (Bharat Ratna Atal Bihari Bajpayee) की जयंती पर राज्य के एक लाख युवाओं को फ्री स्मार्टफोन (free smartphone) और टैबलेट (tablet) का तोहफा देंगे। इन स्मार्टफोन और टेबलेट के जरिए उन्हें न सिर्फ पढ़ाई करने में आसानी होगी, बल्क रोजगार से संबंधित जानकारियां भी उपलब्ध कराई जाएंगी। उत्तर प्रदेश सरकार की योजना एक करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन देने की है। जिसके जरिए युवाओं (youth) के जीवन में तरक्की और नई उड़ान शुरू होगी।

सीएम योगी आज इकाना स्टेडियम में एक लाख युवाओं को फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट के साथ डिजी शक्ति पोर्टल (Digi Shakti Portal) और डिजी शक्ति अध्ययन ऐप (Diji Ahakti Adhyayan Aip) भी लांच करेंगे। इसके माध्यम से संबंधित यूनिवर्सिटी या डिपार्टमेंट छात्रों को पढ़ाई के लिए जरूरी कंटेंट भी उपलब्ध कराएंगे। साथ ही शासन की ओर से रोजगार परक योजनाओं आदि की भी जानकारी दी जाएगी। सरकार की ओर से नामी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) से अनुबंध किया जा रहा है। इससे इंफोसिस के शिक्षा और रोजगार से जुड़े 3900 प्रोग्राम निशुल्क युवाओं को उपलब्ध होंगे।





आईटी एंड इलेक्ट्रानिक्स विभाग के विशेष सचिव कुमार विनीत ने बताया कि यह योजना सिर्फ निशुल्क स्मार्टफोन और टैबलेट वितरण की नहीं है, यह योजना का आरंभ है. स्मार्टफोन और टैबलेट के जरिए युवाओं को पढ़ाई, प्रतियोगी परीक्षाओं और रोजगार के लिए बेहतरीन कंटेंट उपलब्ध कराया जाएगा जिसके माध्यम से वह स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बन सकेंगे.

जिलों में स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम का होगा आयोजन
लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम में पहले चरण में अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे प्रदेश भर के युवाओं को फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट दिया जाएगा। इसके बाद जिलों में स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर वितरण किया जाएगा। जिन युवाओं का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है, उन युवाओं का डिजि शक्ति पोर्टल पर कल के बाद फिर से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button