प्रमुख खबरें

किसानों पर अत्याचार और अन्याय करने वालों को हराएंगे और हटाएंगे: अखिलेश यादव ने लिया अन्न संकल्प

लखनऊ। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) की तारीखों का ऐलान होने के बाद राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर जमकर हमला कर रही हैं। एक बार फिर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष (President of Samajwadi Party) और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सत्तारूढ़ भाजपा (ruling BJP) पर किसानों का उत्पीड़न (oppression of farmers) करने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा है। उन्होंने अन्न संकल्प लेते हुए कहा किभाजपा को इस चुनाव में हराएंगे और सत्ता से हटाएंगे।

पार्टी के मुख्यालय में आयोजित ‘अन्‍न संकल्प’ कार्यक्रम के दौरान सपा प्रमुख यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ‘हम सभी लोग संकल्प लेते हैं कि जिन्होंने किसानों पर अत्याचार और अन्याय किया है, उनको हराएंगे और हटाएंगे, यह हमारा अन्‍न संकल्प है।’ यादव ने कहा, ‘हमारी अपील है कि किसान अन्नदाता BJP  को हराएं और हटाएं, इस अन्‍न संकल्प से जुड़ें और इस फैसले को आगे बढ़ाएं।’

समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘सपा के घोषणा पत्र में बहुत सी चीजें आएंगी लेकिन आज अन्‍न संकल्प लेकर हम कहते हैं कि अपने घोषणा पत्र में शामिल करेंगे कि सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) प्रदान की जाएगी और गन्ना किसानों (sugarcane farmers) को 15 दिन में उनका भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए फार्मर्स रिवाल्विंग फंड (Farmers Revolving Fund) बनाने का काम करेंगे जिससे किसानों का भुगतान नहीं रुके। इसके साथ ही 300 यूनिट मुफ्त बिजली का सपा ने जो संकल्प लिया है, उसे भी घोषणा पत्र में शामिल करेंगे और सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी।

वहीं एक सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि ‘किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर जो मुकदमे लगे हैं, उन सभी मुकदमों को वापस लिया जाएगा। जिन किसानों की जान गई है, शहीद हुए हैं, उन किसानों के परिवारों को 25 लाख रुपये सरकार बनने पर दिया जाएगा।’ सपा मुख्यालय में ‘अन्‍न संकल्प’ के लिए लखीमपुर हिंसा में घायल हुए किसान नेता तेजिंदर विर्क को बुलाया गया था और उन्होंने सपा प्रमुख के साथ मिलकर हाथ में गेहूं और चावल लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को यह संकल्प दिलाया।

यादव ने कहा कि ‘ ये तेजिंदर विर्क (Tejinder Virk) हैं, आप सब जानते होंगे जब लखीमपुर की घटना हुई तो कोशिश थी कि इन्‍हीं को कुचल दिया जाए, लेकिन भगवान की कृपा थी कि इनकी जान बच गई।’ उन्‍होंने कहा, उन्होंने किसानों के ऊपर जीप चढ़ाई, अंग्रेजों की सरकार में भी किसानों पर ऐसा जुल्म नहीं हुआ जैसा भाजपा की सरकार में हुआ। जलियांवाला बाग में अंग्रेजों ने सीने पर गोली चलाई और यहां पर शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन खत्‍म कर घर जा रहे किसानों के ऊपर पीछे से जीप चढ़ाई। इसीलिए हम अन्‍न संकल्प ले रहे हैं कि जिन्‍होंने किसानों के साथ ऐसा व्यवहार किया है उनको हटाएंगे और हराएंगे।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button