ताज़ा ख़बर

रूस-यूक्रेन संघर्ष पर यूपी में मोदी बोले- टफ टाइम में टफ लीडर जरूरी, आपका एक वोट भारत को बनाएगा ताकतवर

बहराइच। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में तीन चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। अब राजनीतिक दलों की नजर बाकी बचे चार चरणों के चुनाव पर है। इसी कड़ी में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) उत्तर प्रदेश के बहराइच में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में रूस-यूक्रेन संघर्ष (Russia-Ukraine conflict) की ओर भी इशारा किया। सभा में मौजूद जनता से कहा कि आप देख रहे हैं कि इस समय दुनिया में कितनी उथल-पुथल मची हुई है। ऐसे में आज भारत का ताकतवर (India’s mightiest) होना, भारत और पूरी मानवता के लिए बहुत जरूरी है। आज आपका एक-एक वोट भारत को ताकतवर बनाएगा।

यहीं नहीं पीएम मोदी ने टफ टाइम (tough time) में टफ लीडर (Tough Leader) जरूरी बताते हुए कहा कि देश और राज्य की जिम्मेदारी मजबूत कंधों पर होनी चाहिए। मोदी ने ढीले-ढाले दरोगा और शिक्षक का उदाहरण भी दिया। जब आप स्कूल में कोई ढीला-ढाला टीचर या अपने इलाके में ढीला-ढाला दरोगा पसंद नहीं करते तो फिर इतने बड़े देश और इतने बड़ा राज्य के लिए कैसे करेंगे। देश और UP की जिम्मेदारी भी मजबूत कंधों पर होनी चाहिए। जब tough time होता है तब Tough Leader भी होना जरूरी होता है। इसलिए इन परिवारवादियों को सत्ता से दूर ही रखना पड़ेगा।

रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि हमने तमाम संघर्षों से लोहा लेते हुए, आजादी से यहां तक का सफर तय किया है। हर भारतीय का ध्येय एक विकसित और समृद्ध भारत है। इस समृद्ध भारत के लिए उत्तर प्रदेश का विकसित और समृद्ध होना उतना ही जरूरी है। पीएम मोदी ने कहा, ”हम से पहले यूपी में जिन्होंने सरकार बनाई उन्होंने गरीबों को गरीबी से लड़ने के लिए कोई अस्त्र-शस्त्र नहीं दिए। कोई समर्थन नहीं दिया।

2014 में हमारी सरकार बनी तो हमने बैंकों के दरवाजे गरीबों के लिए खोल दिए। पहले यह माना जाता था कि जिसके पास पैसा होता है वही बैंक जाता है। गरीब के पास भी बैंक खाता हो, पहले की सरकारों ने इसकी जरूरत ही नहीं समझी। भाजपा सरकार ने देशभर में 44 करोड़ जनधन खाते खुलवाए। मेरा अंधविरोध करने वालों ने उस समय भी मेरा विरोध किया था। लेकिन जनधन खातों की ताकत देखिए बच्चों की पढ़ाई के लिए सरकारी मदद बिना बिचौलिए के सीधे खाते में पहुंच जाती है।”

जितनी ताकत दोंगे, उतने ही ताकतवर करूंगा फैसले
पीएम मोदी ने आगे कहा, ”पीएम किसान निधि को लेकर कोई बिचौलिया नहीं, सीधा किसानों के खातों में पैसा जाता है। फसल बेची या सब्सिडी सीधे खाते में आता है। पीएम आवास का पैसा सीधे बैंक के खाते में आ जाता है। पहले आपके हक पर डाका पड़ता था। जनधन खाते के साथ मोबाइल और आधार को जोड़ा तो यह सुरक्षा जक्र और मजबूत हो गया। हमारे देश के एक पीएम ने कहा था कि दिल्ली से एक रुपया भेजता हूं तो गरीब के घर 15 पैसा पहुंचता है। 85 पैसे किसके जेब में जाते थे? अब मैं दिल्ली से 1 रुपया भेजता हूं तो 100 पैसे खाते में पहुंचते हैं। मलाई खाना बंद कर दिया है तो वह मुझे गाली देंगे कि नहीं। यदि मैंने सही किया तो आप मेरे साथ रहोगे, आप जितनी ताकत दोगे, मैं उतने ही ताकतवर फैसले करूंगा।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button