ताज़ा ख़बर

यूपी की जनता को गडकरी का वचन: फिर बनाएं डबल इंजन की सरकार, आने वाले 5 सालों में अमेरिका जैसी बनेंगी सड़कें

जौनपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने सोमवार को उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर जिले में फौजदार इंटर कॉलेज में करीब 1500 करोड़ रुपए की परियोजनओं (Projects worth Rs 1500 crore) का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Chief Minister Yogi Adityanath) भी मोजूद थे। 1500 करोड़ रुपए की सौगात देने के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने राष्ट्रवाद, सुशासन और विकास को अपनी प्राथमिकता बताई।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा मेरा वचन पत्थर की लकीर है, आने वाले पांच साल के अंदर उत्तर प्रदेश की सड़कें (Roads of Uttar Pradesh) यूरोपियन स्टैंडर्ड (European Standard) की नहीं बल्कि अमेरिका (America) के बराबर बनेंगी। उन्होंने किसानों को अन्नदाता की बजाय ऊर्जादाता बनाने पर जोर देते हुए कहा मैं किसान हूं, मैंने अपना जीवन किसानों (farmers) के लिए सर्मिपत किया है, मेरे क्षेत्र में दस हजार किसानों ने आत्महत्या (suicide) की और मैंने तय किया कि इस परिस्थिति को बदलूंगा। मैं 2007 से कह रहा था कि हमारे किसान ऊर्जादाता बने, आज उत्तर प्रदेश का किसान (Uttar Pradesh farmer) चीनी मिलों में इथेनॉल (ethanol) तैयार कर रहा है।

गडकरी ने कहा आज आपके सामने घोषणा करता हूं कि आने वाले तीन महीने के बाद टोयोटा, सुजुकी, हुंडई, र्मिसडीज और BMW सब गाड़ियां फ्लेक्स इंजन बनाएंगी। फ्लेक्स इंजन का मतलब 100 प्रतिशत पेट्रोल डालो या 100 प्रतिशत इथेनॉल डालो गाड़ियां चलेंगी। अब पेट्रोल से नहीं उत्तर प्रदेश के किसानों द्वारा तैयार बायो इथेनॉल से हमारी गाड़ियां चलेंगी, आटो रिक्शा चलेगा। उन्होंने दावा किया, उत्तर प्रदेश में 1.40 लाख करोड़ रुपये के काम पूरे किये और 1.80 लाख हजार करोड़ के काम चल रहे हैं।

गडकरी ने कहा,आप एक बार फिर डबल इंजन की सरकार (double engine government) बना दें, आने वाले पांच साल में मैं पांच लाख करोड़ रुपये के काम उत्तर प्रदेश में करके दिखाऊंगा। उन्होंने कहा, मैं उन नेताओं में नहीं हूं जो खोखला वादा करते हैं, जो बोलूंगा डंके की चोट पर करूंगा और सात साल में जो भी कहा उसे पूरा करके दिखाया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की भी सराहना की। गडकरी ने कहा, जब प्रदेश में भाजपा की सरकार (BJP government) नहीं थी तो उस समय परिस्थिति कैसी थी उसे बताने की जरूरत नहीं है। लेकिन राज्य को गुंडाराज से मुक्ति दिलाकर योगी आदित्यनाथ ने सुशासन की स्थापना की है।उन्होंने कहा, महात्मा गांधी ने जिस रामराज्य की परिकल्पना की थी , यही वह रामराज्य है।

वंशवाद पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, वंशवाद का आलम था कि प्रधानमंत्री के पेट से प्रधानमंत्री पैदा होगा, एमपी के पेट से एमपी और एमएलए के पेट से एमएलए पैदा होगा।लेकिन इस वंशवाद, परिवारवाद को समाप्त करने का कार्य भाजपा ने किया। इस अवसर पर विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, विकास संकुचित सोच से नहीं होता, बल्कि इसके लिए विराट सोच चाहिए, जो लोग क्षेत्र के नाम पर जाति के नाम पर, भाषा के नाम पर, परिवार के नाम पर, वंश के नाम पर राजनीति करते थे वह बड़ी सोच नहीं दे सकते थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button