ताज़ा ख़बर

आरक्षण से नौकरी और रोजगार न मिल पाए, इसलिए वह सब कुछ बेचे दे रहे: अखिलेश का भाजपा पर बड़ा हमला

फिरोजबाद। उत्तरप्रदेश Uttar Pradesh() में तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होने वाला है। इससे पहले राजनीतिक पार्टियों द्वारा एक-दूसरे पर सियासी बाण छोड़े जा रहे हैं। यही नहीं कई तरह के गंभीर आरोप भी लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) ने फिरोजाबाद (Firozabad) में एक चुनावी सभा में भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार (central and state government) पर रेलवे से लेकर हवाई जहाज (from railway to plane) तक को बेचने का आरोप लगाया।

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा कि वे (BJP) कह रहे थे कि गरीबों को और हवाई चप्पल (slippers) पहनने वालों को, विमान से यात्रा कराएंगे। उन्होंने सब हवाई जहाज बेच दिए, हवाई अड्डे बेच दिए, पानी का जहाज बेच दिया, बंदरगाह बेच दिया। रेलगाड़ी बिकने जा रही है। साथ ही, रेलवे की जमीन भी बिक रही है।

उन्होंने लोगों से कहा, यह कहावत तो सुनी होगी, ‘न रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी’, इसलिए वे धीरे-धीरे सब बेचे दे रहे हैं, ताकि आरक्षण से नौकरी और रोजगार न मिल पाए। पूर्व CM ने उत्तर प्रदेश में सात चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान पहले और दूसरे चरण के मतदान में सर्वाधिक सीटें जीतने का दावा किया।

उन्होंने कहा कि 20 फवरी को तीसरा चरण है और चौथे चरण तक सपा की सरकार बन जाएगी। जब सातवें चरण तक चुनाव पहुंचेगा तब तक भाजपा के बूथ पर भूत लोटेंगे। वहीं अपराधियों को चुनाव मैदान में उतारने को लेकर उनकी पार्टी की आलोचना करने वाले भाजपा नेताओं पर पलटवार करते हुए सपा प्रमुख ने कहा, ये लोग गुंडा, अपराधी और माफिया कह रहे हैं, ठीक से देखिए, माफिया वे हैं जो माफिया को क्रिकेट खेलने का मौका देते हैं, समाजवादी कभी ऐसा नहीं करते।

गौरतलब है कि हाल में कुछ तस्वीरें social media पर वायरल हुई थीं, जिनमें राज्य के पूर्वी क्षेत्र में माफिया से राजनेता बने व्यक्ति क्रिकेट खेलते दिखाई दे रहे थे। राज्य में सपा के शासनकाल में खराब कानून व्यवस्था होने का सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा बार-बार लगाये जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए अखिलेश ने कहा, ”जिन्हें कानून व्यवस्था हाथ में लेना है, कानून को नहीं मानना है, वे समाजवादी पार्टी को वोट नहीं दें। जिन्हें गरीबों पर अन्याय करना है, वे समाजवादी पार्टी को वोट नहीं दें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button