ताज़ा ख़बर

मायावती अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर भाजपा-कांग्रेस और सपा पर इस तरह बोला हमला

लखनऊ। विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ही उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) की सियासत गर्म होने लगी है। सभी राजनीतिक दल (political party) चुनाव जीतने घोषणाओं के तीर चला रहे हैं और एक दल दूसरे दल पर आरोपों की झड़ी लगाने भी शुरू कर दिए है। इस बीच आज प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने मीडिया के सामने भाजपा (BJP) समेत सभी पार्टियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में हमारी पार्टी किसी दल से कोई समझौता नहीं करेगी बल्कि अकेले दम पर चुनाव मैदान पर उतरेगी।

मायावती ने कहा कि हम जनता से गठबंधन करेंगे और प्रदेश में सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव आते देख भाजपा ताबड़तोड़ सरकारी योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कर रही है। ये योजनाएं अभी आधी-अधूरी ही हैं। जनता इनके झांसे में नहीं आएगी। उन्होंने आगे कहा कि उनका भी सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की तरह ही कोई परिवार नहीं है। उन्होंने दिखावा करने के लिए सन्यासी होने का चोला पहन लिया है लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। मायावती ने कहा कि सर्वसमाज ही उनका परिवार है।

वहीं कांग्रेस (Congress) और सपा (SP) पर हमला करते हुए कहा कि यह दोनों पार्टियां भी BJPकी राह पर है इसलिए लगातार लोकलुभावन घोषणाएं कर रही है। अगर उन्होंने सत्ता में रहते हुए 50 फीसदी भी अपने वादे पूरे किए होते तो आज केंद्र की सत्ता से बाहर न होते। मायावती ने कहा कि जनता सपा के चुनावी वादों पर यकीन नहीं करेगी और उन्हें वोट नहीं देगी। बसपा प्रमुख ने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि 40 फीसदी टिकट देने की बात करने वाली कांग्रेस विधानसभा और लोकसभा में 35 फीसदी महिला आरक्षण नहीं दे पाई। ये जिन राज्यों में चुनाव हैं, वहीं ऐसी घोषणा कर रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई जनाधार नहीं है. मायावती ने साथ ही ये भी कहा कि बीएसपी किसी के साथ चुनावी समझौता नहीं करेगी। हम अपने बूते चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हम समाज के हर वर्ग के लोगों को एक साथ लाने के लिए समझौता कर रहे हैं। यह गठबंधन स्थायी है। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) 300 और मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी (SP) की ओर से 400 सीटें जीतने का दावा किया जा रहा है। इस दावे पर मायावती ने चुटकी लेते हुए कहा कि ऐसे में फिर चुनाव आयोग कुल सीटें बढ़ाकर 1000 ही कर दे। उन्होंने इन दावों को हवा हवाई बताया है।

मायावती ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हार के डर से सरकार ने पेट्रोल की कीमत थोड़ी कम की है। जनता इसका जवाब देगी। मुफ्त राशन और कई प्रलोभन दिए जा रहे जो चुनाव बाद खत्म हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी, सपा से सांठ-गांठ कर जिन्ना जैसे गड़े मुर्दे उठकर चुनाव को हिंदू मुसलमान करने की कोशिश कर रही है। बसपा प्रमुख ने कहा कि सपा, बीजेपी की राजनीतिक सोच एक-दूसरे की पूरक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button