ताज़ा ख़बर

यूपी में ममता का अखिलेश को समर्थन: 8 को लखनऊ तो बाद में वाराणसी में सपा के लिए वर्चुअली मांगेंगी वोट

कोलकाता/लखनऊ। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के विधानसभा चुनावों (assembly elections) में अब समाजवादी पार्टी (SP) को तृणमूल कांग्रेस (TMC) का भी साथ मिला। टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) आगामी 8 फरवरी को लखनऊ (Lucknow) में सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ वर्चुअल सभा करेंगी। इसके बाद वह पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (PM Modi’s parliamentary constituency Varanasi) में भी आनलाइन प्रचार (online promotion) करेंगी।

समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष (Vice President of SP ) किरणमय नंदा (Kiranmay Nanda) ने मंगलवार को ममता बनर्जी से उनके आवास पर मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने बताया कि TMC ने साफ कहा कि वह उत्तर प्रदेश में उम्मीदवार खड़ा नहीं करेगी, बल्कि सपा को समर्थन करेगी। इससे पहले, पिछले महीने, टीएमसी सुप्रीमो ने कहा था कि यदि जरूरी हुआ तो उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अखिले यादव को समर्थन देने के लिए तैयार है।

जिसके बाद से उम्मीद की जा रही थी कि ममता अखिलेश के साथ सार्वजनिक रैली करेंगी। लेकिन कोरोना महामारी (corona pandemic) को देखते हुए चुनाव आयोग (Election commission) कर तरफ से लगाई गईं पांबंदियों के कारण यह योजना रद्द कर दी गई थी। बता दें कि चुनाव आयोग ने रोड शो और रैली जैसी सियासी गतिविधियों पर 22 जनवरी तक पाबंदी बढ़ाई हैञ आयोग 22 जनवरी को फिर हालात की समीक्षा करेगा, तब तक राजनीतिक दलों डिजिटल प्रचार करना होगा।

टीएमसी और सपा मिलकर बीजेपी को हराएगी
किरणमय नंद ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं। हम बीजेपी को एक साथ मिलकर हराना चाहते हैं इसलिए ममता बनजी वर्चुअल सभा करेंगी। उन्होंने बताया कि परसों के दिन अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी के साथ बातचीत की थी। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना का बहाना बनाकर चुनाव प्रचार करने नहीं दिया जा रहा है। पीएम मोदी की सभाओं को भीड़ नहीं हो रही है, लेकिन अखिलेश यादव की सभाओं में भारी भीड़ हो रही है। इसीलिए प्रचार करने से रोका जा रहा है।

विदित हो कि भारतीय राजनीति के दो क्षत्रपों ममता बनर्जी और अखिलेश यादव के बीच शुरूआत से ही अच्छी कमेस्ट्री रही है। देश की राजनीति में गैर-कांग्रेसी धड़े की सिरमौर बनने में जुटी ममता बनर्जी की पार्टी का सपा मुखिया तमाम मुद्दों पर समर्थन कर चुके हैं। बीते दिसंबर माह में ममता के भाजपा के खिलाफ विकल्प बनाने के सवाल पर अखिलेश ने कहा था, मैं ममता बनर्जी जी का स्वागत करता हूं। जिस प्रकार से उन्होंने बंगाल में भाजपा का सफाया किया है। उसी प्रकार से उत्तर प्रदेश में सपा भाजपा का सफाया करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button