ताज़ा ख़बर

यूपी में कांग्रेस की पहली लिस्ट : 125 में से 50 महिलाओं को उतारा मैदान में, उन्नाव रेप पीड़िता की मां को भी दिया टिकट

लखनऊ। चुनाव आयोग (Election commission) द्वारा तारीखों का ऐलान किए जाने के बाद पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के लिए प्रत्याशियों का एलान होना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस (Congress) ने उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में 125 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट (First list of 125 candidates) जारी कर दी है जिसमें 50 महिला उम्मीदवारों (50 female candidates) के नाम शामिल हैं। लिस्ट में सबसे खास बात यह है कि कांग्रेस ने उन्नाव रेप पीड़िता की मां (Unnao rape victim’s mother) को प्रत्याशी बनाया है। साथ ही नोएडा से पंखुड़ी पाठक (Noida to Pankhuri Pathak), सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद (Lewis Khurshid) और उन्नाव से आशा सिंह (Asha Singh from Unnao) को प्रत्याशी बनाया गया है।

उत्तरप्रदेश की प्रभारी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) ने गुरुवार को उम्मीदवारों की सूची का ऐलान करते हुए कहा कि पार्टी ने इनमें 50 सीटों पर महिला प्रत्याशियों को उतारा है। वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता ने कहा कि कुछ पत्रकार, एक अभिनेत्री, समाजसेवी और संघर्षशील महिलाओं को मौका दिया गया है। इसके अलावा NRC-CAA के खिलाफ आंदोलन करने वाली सदफ जाफर (sadaf jafar) और आशा वर्कर पूनम पांडेय (Asha Worker Poonam Pandey) को टिकट मिला है।

प्रियंका ने दिया उम्मीदवारों का इंट्रोडक्शन
कांग्रेस की लिस्ट जारी करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारी उन्नाव की प्रत्याशी उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मां हैं. हमने उनको मौका दिया है कि वे अपना संघर्ष जारी रखें। जिस सत्ता के ​जरिये उनकी बेटी के साथ अत्याचार हुआ, उनके परिवार को बर्बाद किया गया, वही सत्ता वे हासिल करें। प्रियंका गांधी ने कहा, हमारी उन्नाव की प्रत्याशी उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मां हैं। हमने उनको मौका दिया है कि वे अपना संघर्ष जारी रखें। जिस सत्ता के ​जरिए उनकी बेटी के साथ अत्याचार हुआ, उनके परिवार को बर्बाद किया गया, वही सत्ता वे हासिल करें।





हमने सोनभद्र नरसंहार के पीड़ितों में से एक रामराज गोंड को भी टिकट दिया है। इसी तरह आशा बहनों ने कोरोना में बहुत काम किया, लेकिन उन्हें पीटा गया। उन्हीं में से एक पूनम पांडेय को भी हमने टिकट दिया है। सदफ जाफर ने सीएए-एनआरसी के समय बहुत संघर्ष किया था। सरकार ने उनका फोटो पोस्टर में छपवाकर उन्हें प्रताड़ित किया। मेरा संदेश है कि अगर आपके साथ अत्याचार हुआ तो आप अपने हक के लिए लड़ें। कांग्रेस ऐसी महिलाओं के साथ है।

यूपी में सात चरणों में होगा मतदान
बता दें कि यूपी में कुल 403 सीटें हैं जहां सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा। नतीजे 10 मार्च को बाकी राज्य (पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा) के साथ आएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button