ताज़ा ख़बर

योगी का अखिलेश पर बड़ा पलटवार: मुलायम की बहू अपर्णा यादव हुई भाजपाई, इस सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें

नई दिल्ली। उत्तप्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) की घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी के कई विधायकों को पार्टी में शामिल भाजपा (BJP) को बड़ा झटका दिया था। लेकिन योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बुधवार को बड़ा पलटवार किया है। सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) बुधवार को भाजपा में शामिल हो गईं। जो सपा के लिए बड़े झटके के रूप में माना जा रहा है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (BJP State President Swatantra Dev Singh) ने उन्हें बीजेपी में शामिल कराया। इस मौके पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya) भी मौजूद थे।

भाजपा की सदस्यता लेने के बाद अपर्णा यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की (Prime Minister Narendra Modi) तारीफ करते हुए कहा कि मैं हमेशा से पीएम मोदी से प्रभावित रहीं हूं। राष्ट्र मेरे लिए सबसे पहले है। मैं अब राष्ट्र की अराधना करने निकली हूं, जिसमें मुझे सबका सहयोग चाहिए। अपर्णा ने आगे पीएम मोदी की स्वच्छ भारत अभियान, महिलाओं, रोजगार आदि के लिए चलाए गए अभियानों की तारीफ की। बता दें कि अपर्णा मंगलवार देर शाम ही लखनऊ से दिल्ली आ गई थीं। समझा जाता है कि भाजपा, अपर्णा को लखनऊ कैंट सीट से पार्टी का उम्मीदवार बना सकती है।





अपर्णा यादव मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं अपर्णा यादव ने 2017 का विधानसभा चुनाव लखनऊ की कैंट सीट से चुनाव लड़ा था। SP की यह उम्मीदवार बीजेपी की प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) से हार गई थीं। हालांकि, अपर्णा ने करीब 63 हजार वोट हासिल किए थे। उधर, रीता बहुगुणा जोशी के सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई थी जिस पर 2019 में उपचुनाव हुआ था जिसमें भाजपा ने ही जीत दर्ज की थी और सुरेश चंद तिवारी चौथी बार विधायक बने थे।

योगी ने अखिलेश से लिया बदला
उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव से पहले राज्य के दोनों प्रतद्विंद्वी दलों सपा और भाजपा के बीच नेताओं के दलबदल के इस दौर में अपर्णा के भाजपा में शामिल होने को चुनावी राजनीति के लिहाज से अहम माना जा रहा है। हाल ही में भाजपा की योगी सरकार के तमाम मंत्रियों और विधायकों के सपा में शामिल होने से हुए सियासी नुकसान की भरपाई के लिए भाजपा ने सपा प्रमुख के घर में सेंधमारी करने की कोशिश के तहत अपर्णा को पार्टी में शामिल करने की पहल की है। अपर्णा, मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के पुत्र प्रतीक की पत्नी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button