प्रमुख खबरें

संकट में पाक पीएम: अविश्वास प्रस्ताव से पहले इस्लामाबाद में इमरान आज करेंगे शक्ति प्रदर्शन, फिर दे सकते हैं इस्तीफा

इस्लामाबाद। बंटवारे के बाद से अब तक पाकिस्तान के इतिहास में कोई भी प्रधानमंत्री अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर सका है। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री इमरान खान का भी जुड़ सकता है। हालांकि इमरान खान रहेंगे प्रधानमंत्री रहेंगे या जाएंगे इस सवाल का जवाब जानने के लिहाज से आज पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद का जलसा काफी महत्वपूर्ण है। बता दें कि इमरान खान विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव से पहले आज शक्ति प्रदर्शन इस्लामाबाद में करने जा रहे हैं।

दावा किया गया है कि पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के इस जलसे में 10 लाख लोग आएंगे। इस विशाल जनसैलाब से इमरान खान विपक्षियों को अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं। यहीं से सत्ता का मिजाज भांप कर इमरान खान आगे की राजनीति तय करेंगे। इससे पहले इमरान खान ने एक जनसभा को भी संबोधित किया था। उन्होंने कहा था कि, मैं सभी पाकिस्तानियों को पैगाम देता हूं कि आप सबने कल इस्लामाबाद पहुंचना है क्योंकि यह अल्लाह का हुक्म है।

पाकिस्तान में इमरान खान प्रधानमंत्री रहेंगे या नहीं? वह खुद इस्तीफा देंगे या उन्हें सत्ता से बेदखल किया जाएगा? या फिर वह अपनी ताकत दिखाकर जम्हूरियत पर काबिज रहेंगे? इन सब सवालों के जवाब आज इस्लामाबाद में होने वाली रैली में मिल जाएंगे। हालांकि, वह रैली के जरिए विपक्ष को कड़ा संदेश भी देना चाहते हैं। दरअसल, पाकिस्तानी नेशनल असेंबली में 342 सदस्य हैं और इमरान खान को बहुमत साबित करने के लिए 172 सदस्यों का समर्थन चाहिए। संकट के बीच इमरान ने रविवार को इस्लामाबाद में एक रैली बुलाई है और अटकलें है कि वो यहां इस्तीफे का एलान कर सकते हैं।





पाकिस्तान में क्यों डगमगायी कप्तान की सरकार
69 वर्षीय इमरान खान पाकिस्तान में गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं। सरकार बनाने के लिए उनका बहुमत कामचलाऊ है और अगर कुछ सहयोगी दल पाला बदलने का फैसला करते हैं तो उन्हें हटाया जा सकता है। यूं तो इमरान खान अपना कार्यकाल 2023 में पूरा करने वाले थे लेकिन इससे पहले अभी ही उन्हें अपने लगभग 24 सांसदों और सहयोगी दलों के बगावत का सामना करना पड़ रहा है, जो उन्हें समर्थन देने के लिए अनिच्छुक हैं।

विपक्ष ने भी बुलाई रैली
इमरान खान को जवाब देने के लिए विपक्ष की ओर से भी इस्लामाबाद कूच का आह्वान किया गया है। खबरों के मुताबिक, पाकिस्तानी डेमोक्रेटिक मूवमेंट के बैनर तले विपक्षी नेता इस्लामाबाद पहुंच रहे हैं। ऐसे में इमरान और विपक्ष समर्थकों में आमना-सामना हो सकता है। वहीं गृहमंत्री शेख रशीद ने चेतावनी दी है कि विपक्ष को इस्लामाबाद में रैली की अनुमति नहीं दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button