ताज़ा ख़बर

पंजाब के बाद राजस्थान की सियासत गर्म: गहलोत के OSD ने आधी रात को दिया इस्तीफा, लग रहे ये कयास

जयपुर। पंजाब (Punjab) में चल रहे राजनीतिक उठापठक के बीच राजस्थान (Rajsthan) से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) के ओएसडी लोकेश शर्मा (OSD Lokesh Sharma) ने देर रात 12:30 बजे अपना इस्तीफा (Resignation) सीएम गहलोत को भेजा। लोकेश शर्मा सीएम अशोक गहलोत के सोशल मीडिया का कामकाज संभालते थे। गहलोत के ओएसडी के इस्तीफा देने के बाद कयासों का दौर शुरू हो गया है और इस पूरी घटना को पंजाब की घटना से जोड़कर देखा जा रहा है।

बता दें कि, लोकेश शर्मा ने शनिवार की देर रात को बिना नाम लिए तंज कसने वाला एक ट्वीट (tweet) किया था। दोपहर में 1.42 मिनट पर किये ट्वीट में लोकेश शर्मा ने लिखा कि मजबूत को मजबूर, मामूली को मगरूर किया जाए। बाड़ ही खेत को खाए, उस फसल को कौन बचाए !! इस ट्वीट पर लोगों ने सोशल मिडिया पर जमकर लोकेश शर्मा पर निशाना साधा। ऐसा कहा जा रहा था कि, पंजाब के मामले में ये पार्टी हाईकमान (party high command) के फैसले की आलोचना है। माना जा रहा है कि खुद गहलोत ने ही लोकेश शर्मा का इस्तीफा लिया है।





ट्वीट कर कही यह बात
लोकेश शर्मा ने इस्तीफा देते हुए कहा कि मेरे द्वारा किये गए द्वीट को राजनैतिक रंग देते हुए, गलत अर्थ निकालकर पंजाब के घटनाक्रम से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी मयार्दाओं का ध्यान रखते हुए कोई भी राजनैतिक ट्वीट (political tweet) नहीं किया है। फिर भी आपको लगता है मेरे द्वारा जान-बूझकर कोई गलती की गई है तो मैं इस्तीफा भेज रहा हूं, निर्णय आपको करना है। आपको बता दें कि राजस्थान के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस (Congress) में गुटबाजी चल रही है। सियासी जानकार मानते हैं कि कांग्रेस आलाकमान दोनों राज्यों को लेकर भी फैसला ले सकता है।

राजस्थान में नहीं चल रहा सब कुछ ठीक
यह किसी से छिपा नहीं है कि पंजाब की तरह राजस्थान कांग्रेस में भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। 2018 विधानसभा चुनाव के बाद से सीएम अशोक गहलोत व सचिन पायलट के बीच तल्खी बढ़ती चली गई है। कई बार इसे सार्वजनिक तौर पर भी देखा गया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button