इंदौर

भोपाल में 10 जून से बाजार खोलने की अनुमति तो इंदौर में क्यों नहीं? कांग्रेस विधायक ने की मांग

इंदौर। 10 जून से भोपाल (Bhopal) में बाजार खुलने (unlock) के फैसले बाद अब इंदौर (Indore) के व्यापारियों ने यहां दुकानें खोलने की मांग शुरू कर दी है। व्यापारियों के समर्थन में कांग्रेस (Congress) भी उतर गई है। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) ने सरकार पर इंदौर के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है। इंदौर से कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने मांग उठायी है कि इंदौर के सभी बाजारों को अब एक साथ अनलॉक (unlock) कर दिया जाना चाहिए।

राज्य सरकार को इंदौर के साथ सौतेला व्यवहार करना अब बंद किया जाना चाहिए। शुक्ला ने कहा सरकार ने भोपाल को 10 जून से पूरा अनलॉक करने का फैसला लिया है। इस बारे में वहां पर आदेश भी जारी हो गए हैं जबकि इंदौर अब मैं अभी भी आधे से ज्यादा कारोबारियों को कारोबार करने की छूट नहीं दी गई है। इंदौर और भोपाल का पॉजिटिविटी रेट (positivity rate) करीब-करीब एक समान है। उसके बाद भी इन दोनों शहरों की स्थिति में सरकार का भेदभाव स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है।

10 जून से अनलॉक की मांग
संजय शुक्ला ने कहा इंदौर जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी (Crisis Management Committee) की पिछली बैठक में भी मैंने इंदौर के सारे बाजार खोलने का प्रस्ताव रखा था। इंदौर में संक्रमण की दर कम हो गई है। ऐसे में अब इंदौर में आम जीवन लौटाने की दिशा में हमें पहल करना चाहिए। शुक्ला ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के कारण इंदौर में छूट नहीं दी जा रही है। प्रदेश की राजधानी भोपाल को पूरी छूट देकर वहां पर जनजीवन को सामान्य बनाया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि 10 जून से ही इंदौर को पूरी तरह से अनलॉक किया जाए।

व्यापारियों की चेतावनी के बाद मिली अनुमति
बता दें कि सोमवार को पुराने शहर के बाजारों के व्यापारी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया था। उन्होंने प्रशासन को दोपहर 2 बजे तक जरूरी कदम उठाने की चेतावनी दी थी। इसके बाद भोपाल के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) ने कलेक्टर व व्यापारियों की मौजूगी में 10 जून से सभी दुकानें खोलने की अनुमति दे दी थी। अभी सिर्फ किराना, दूध और मेडिकल की दुकानों को ही खोलने की अनुमति है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button