खेल

ICC Ranking: अंग्रेजों को 10 विकेट से रौंद टीम इंडिया इस मामले में बनी दुनिया की पहली टीम

नई दिल्ली। ओवल के मैदान में टीम इंडिया ने पहले एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड पर 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है। इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट गंवाकर सिर्फ 110 रन ही बना पाई। इंग्लैंड की आधी से ज्यादा टीम को जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन लौटाया। उन्होंने अपने 7.2 ओवर में इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को आउट किया। इंग्लैंड के 110 रनों के जवाब में भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 18.4 ओवर में 114 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। इस बड़ी जीत के साथ टीम इंडिया को आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भी फायदा हुआ है और अब टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पछाड़ दिया है।

वनडे रैंकिंग में अब टीम इंडिया तीसरे नंबर पर है, जबकि पाकिस्तान की टीम चौथे नंबर पर है। रैंकिंग में न्यूजीलैंड टॉप पर और इंग्लैंड दूसरे नंबर पर बनी हुई है। 12 जुलाई को अपडेट हुई ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया की 108 रेटिंग्स हैं, जबकि पाकिस्तान की 106 रेटिंग्स हो गई हैं। बता दें कि भारतीय टीम इस समय टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले, टेस्ट क्रिकेट में दूसरे और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे स्थान पर है।





इस तरह भारतीय क्रिकेट टीम एकमात्र टीम है, जिसने तीनों फॉर्मेट में शीर्ष 3 में जगह बनाई हुई है। टेस्ट और टी20 प्रारूप में टीम में पहले से ही टॉप 3 में थी, लेकिन मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में मिली जीत के बाद टीम वनडे में भी टॉप 3 में पहुंच गई है।

एक समय पर भारतीय टीम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले स्थान पर थी, लेकिन बीच के कुछ सालों में टीम ने बहुत कम वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस वजह से टीम चौथे स्थान तक खिसक गई थी, लेकिन आने वाले समय में टीम को कई मुकाबले इस प्रारूप में खेलने हैं और ऐसे में टीम के पास आगे बढ़ने का मौका है। हालांकि, दो-चार मैच जीतने से बात बनने वाली नहीं है, क्योंकि पहले, दूसरे और तीसरे पायदान के बीच काफी अंतर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button