खेल

टी-20 सीरीज: 225 रनों का टारगेट देकर भी हारते-हारते बची टीम इंडिया, आयरलैंड को सिर्फ 4 रनों से हराया

डबलिन। भारत (India) और आयरलैंड (Ireland) के बीच दो T-20 सीरीज का दूसरा और मुकाबला कल देर रात आयरलैंड के डबलिन मैदान में खेला गया है। इस मैच का फैसला अंतिम गेंद पर हुआ और भारत ने यह मुकाबला सिर्फ चार रनों से जीत लिया। मैच में टीम इंडिया (team india) के कप्तान हार्दिक पंड्या  (Hardik Pandya)ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। इसके बाद दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने 55 बॉल पर शतक जड़ा। उन्होंने 57 बॉल पर 104 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 9 चौके जमाए। इनके अलावा संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 42 बॉल पर 77 रनों की पारी खेली। उन्होंने भी 4 छक्के और 9 चौके जमाए। इन दोनों के बदौलत भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 225 रन बनाए।

खास बात यह रही की टीम इंडिया ने 225 रन बनाने के बाद अपनी जीत पक्की मान ली थी। पर यह किसी ने भी नहीं सोचा था कि टीम इंडिया के मुकाबले कमजोर आयरलैंड की टीम भारत को टक्कर दे पाएगी। आईसीसीसी रैंकिंग की 14वें नंबर की इस टीम ने सबको गलत साबित कर दिया। आयरलैंड के बल्लेबाजों ने न सिर्फ भारत के नए कप्तान हार्दिक पांड्या के माथे पर पसीने ला दिए। बल्कि उसने 200 से ज्यादा रन बनाए। हालांकि आयरलैंड की टीम जीत से महज चार रन दूर रह गई।

आखिरी ओवर में 17 रन नहीं बना सकी आयरलैंड
226 रनों के टारगेट के जवाब में आयरलैंड टीम ने कड़ी टक्कर दी। शुरूआत से ही मेजबान टीम हावी रही और आखिरकार 5 विकेट गंवाकर 221 रन बना लिए। आयरलैंड को आखिरी ओवर में 17 रनों की जरूरत थी, लेकिन टीम 12 रन ही बना सकी। आयरलैंड के लिए कप्तान एंड्रयू बलबर्नी (Andrew Balbirnie) ने 37 बॉल पर 60 रनों की पारी खेली।





मैच का टर्निंग पॉइंट
भुवनेश्वर का आखिरी ओवर: आयरलैंड को आखिरी तीन ओवर में जीत के लिए 38 रन बनाने थे। हैरी टेक्टर और जॉर्ज डॉकरेल तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे। टीम इंडिया के सभी गेंदबाज महंगे साबित हो रहे थे। ऐसे में लग रहा था कि आयरलैंड की टीम उलटफेर कर देगी। कप्तान हार्दिक ने रणनीति में बदलाव किया और अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर (Bhubaneswar) को 18वें ओवर में गेंदबाजी के लिए बुलाया। यह उनका आखिरी ओवर (चौथा ओवर) था। भुवनेश्वर तीन ओवर में 39 रन लुटा चुके थे। हार्दिक का यह दांव गलत भी साबित हो सकता था।

भुवनेश्वर की पहली गेंद वाइड हुई। अगली गेंद पर उन्होंने यॉर्कर डाला और टेक्टर उसे बाउंड्री के बाहर भेजना चाहते थे। उन्होंने लंबा शॉट लगाया, लेकिन बाउंड्री पर दीपक हुड्डा के हाथों लपके गए। आयरलैंड की सबसे मजबूत साझेदारी टूट गई। भुवनेश्वर ने ओवर में सिर्फ सात रन दिए और एक विकेट अपने नाम किया। यहां से टीम इंडिया को वापसी का मौका मिल गया।

पंड्या ने किए तीन बड़े बदलाव
मैच के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपनी प्लेइंग-11 में तीन बड़े बदलाव किए। दूसरे मैच से ओपनर ऋतुराज गायकवाड़, तेज गेंदबाज आवेश खान और स्पिनर युजवेंद्र चहल को बाहर कर दिया गया। उनकी जगह विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन, तेज गेंदबाज हर्षल पटेल और स्पिनर रवि बिश्नोई को जगह मिली। पिछले मैच में एक ओवर करने वाले उमरान मलिक को दोबारा मौका मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button