मध्यप्रदेश

मंच से शिवराज की चेतावनी: पीएम आवास के लिए गरीबों से वसूले जा रहे पैसे, ऐसे लोगों को कर दूंगा बर्बाद

  • सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कराहल में पीएम आवास के तहत सहरिया स्पेशल प्रोजेक्ट का किया शुभारंभ

भोपाल। पीएम आवास योजना में कोई फर्जीवाड़ा न करें, इसलिए पैसा सीधे हितग्राहियों के खातों में डाला जा रहा हैं। इसके बावजूद कई जगह से शिकायत मिल रही हैं कि अधिकारी-कर्मचारी 5-10 हजार रूपए खातें में डलने के बाद भी गरीबों से वसूल रहे हैं। ऐसे लोगों को मैं तबाह और बर्बाद कर दूंगा। गरीबों के खाद्यान और पीएम आवास योजना में पैसा मांगने वालों को नौकरी से हटाकर जेल में भेजूंगा। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासी विकासखण्ड कराहल में 260 करोड़ रुपएं की लागत के प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सहरिया स्पेशल प्रोजेक्ट का शुभारंभ करते हुए कहीं।

शिवराज ने आगे कहा की मध्यप्रदेश में गरीबों को एक रुपए में 10 किलो अनाज सरकार उपलब्ध करा रही हैं। यह अनाज प्रधानमंत्री खाद्यान योजना के तहत केन्द्र सरकार की ओर से 5 किलो प्रति हितग्राही मुफ्त एवं मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत एक रुपए किलो में दिया जा रहा हैं। बेघरों को अपना घर उपलब्ध कराने वाली पीएम आवास योजना में मध्यप्रदेश देश के अन्य प्रदेशों से बहुत आगे हैं। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह भी मौजूद रहे।

सीएम ने श्योपुर को दी 400 करोड़ की सौगात : तोमर
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद नरेंद्र सिंह तोमर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्योपुर जिले को 400 करोड़ रुपये की सौगात दी है। आज श्योपुर जिले के लिए सौभाग्य का दिन है, यहां आदिवासी भाईयों को 19 हजार 166 आवासों निर्माण की सौगात मुख्यमंत्री जी द्वारा दी गई है।

इस प्रोजेक्ट पर 260 करोड रूपया व्यय की जायेगा। यह राशि इन हितग्राहियों के खातों में सीधे भेजी जायेगी। जिले के प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री जी ऐसे जननायक है, जिन्हे हर गरीब, किसान, पिछडे की चिन्ता रहती है। उन्होने देश में मध्यप्रदेश की एक पहचान बनाई है। जिससे किसानों के लिए जहां बात आती है, तो मध्यप्रदेश के किसानों की आती है।

पैसे का सदुपयोग हो इसलिए प्रशासन बनाएं मकान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को पीएम आवास योजना के तहत जो 19 हजार 166 सहरिया परिवारों को अपने घर की सौगात दी हैं वह मकान हितग्राही खुद न बनाकर प्रशासन के माध्यम से बनवाएंगे। इसके निर्देश मुख्यमंत्री ने मंच से कलेक्टर को दिए। उन्होंने कहा कि इस महंगाई के दौर में श्योपुर या कराहल मुख्यालय से सीमेंट-सरिया लाना एक हितग्राही के लिए मुश्किल का काम हैं और यह महंगा साबित होगा। डेढ़ लाख रूपए में हितग्राही का मकान बन जाए, इसके लिए प्रशासन हितग्राही की मदद करें। इसके लिए सीमेंट कंपनी से इकट्टा सीमेंट और इसी तरह सरिया मंगाकर हितग्राहियों को वितरण कर काम कराएं। मुख्यमंत्री ने पीएम आवास में हितगा्रहियों द्वारा मकान बनाने के बजाए राशि का उपयोग दूसरे प्रायोजन में करने पर भी चिंता जताते हुए हितग्राहियों को भवन बनाने की सलाह दी।

हितग्राही नहीं, विक्रेता पहुंचेगा ग्राहक के पास
मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत अब किसी भी ग्रामीण को दूसरे गांव में खाद्यान लेने नहीं जाना पड़ेगा। कराहल विकासखंड के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 4 वाहन उपलब्ध कराए हैं। यह वाहन उन गांवों में जाकर हितग्राहियों को गेहूं बांटेगा, जिन गांवों में पीडीएस की दुकानें नहीं हैं। ज्ञातव्य हो कि कई गांवों में पीडीएस दुकान नहीं होने से हितग्राहियों को एक रूपए किलो का गेहूं मिलने में परेशानी आती थी। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि, खाद्यान योजना में गड़बड़ी मिलने पर संबंधित की दुकान निलंबित कर समूह से जुड़ी महिलाओं को सौंपे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button