मनोरंजन

पाक में गंगूबाई काठियावाड़ी के दर्दनाक सीन का घटिया इस्तेमाल होते देख इस तरह भड़के लोग

मुंबई। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi)’ का एक सीन का इस्तेमाल करना पाकिस्तान के एक रेस्टोरेंट (a restaurant in pakistan) को भारी ही नहीं ,खरी-खोटी भी सुननी पड़ीं है। दरअसल फिल्म का इंट्रो सीन हो या एंडिंग या फिर कोई अन्य सीन, सभी में वेश्याओं की संघर्ष भरी जिंदगी (Struggle life of prostitutes) का किस्सा दिखाया गया था। अब इसी से जुड़ा एक सीन कराची (Karachi) के प्रसिद्ध रेस्टोरेंट में इस्तेमाल किया गया है। जिसमें गंगूबाई काठियावाड़ी (आलिया भट्ट) जबरदस्ती वेश्यावृत्ति में धकेले जाने के बाद वह अपने पहले ग्राहक को बुलाती नजर आती है।

अब इसी वीडियो को इस्तेमाल करते हुए रेस्टोरेंट ने पुरुषों के लिए 25 परसेंट छूट देने का ऐलान किया है। रेस्टोरेंट की और से सोशल मीडिया (social media) पर यह क्लिप शेयर की गई और लिखा गया है कि आजा न राजा, किस बात का इंतजार कर रहा है। स्विंग सभी राजाओं को बुला रहा है। आ जाओ और मेंस मंडे पर स्विंग में 25 प्रतिशत का डिस्काउंट पाओ। रेस्टोरेंट स्विंग की ये हरकत किसी को भी पसंद नहीं आई और पाकिस्तान का ये रेस्टोरेंट सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहा है।

एक यूजर ने लिखा- ‘आप विज्ञापन के लिए इतने पीड़ादायक सीन को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं?’ दूसरे ने लिखा- ‘आप लोगों के साथ क्या गलत है? ये बहुत ही खराब मार्केटिंग स्ट्रैटजी है। बाकी लोगों ने भी कुछ ऐसे कमेंट्स किए हैं- ‘क्या घटिया मार्केटिंग है.’ ‘मैंने तीन बार उल्टी की। सच में, आप लोगों के साथ क्या गलत है।’ ‘इसे तुरंत डिलीट करें। शर्मनाक। ऐसे ही कई निगेटिव कमेंट्स रेस्टोरेंट के कमेंट बॉक्स में देखे जा सकते हैं।

विवाद बढ़ा तो रेस्टोरेंट की ओर से दी गई सफाई
जब विवाद बढ़ा तो रेस्टोरेंट की ओर से सफाई दी गई। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक कॉन्सेप्ट है। हमारा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। मूवी और पोस्ट इसी कॉन्सेप्ट पर आधारित थे। पहले की तरह हम सभी के लिए ओपन हैं और पहले की ही तरह प्यार से आपको सर्व करेंगे।” बता दें कि ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म है, जिसमें मुंबई के कमाठीपुरा की फेमस बेश्या रही गंगूबाई काठियावाड़ी की जिंदगी की कहानी बताई गई थी। इसी साल 25 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर तकरीबन 129 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button