व्यापार

पीएम मोदी ने लॉन्च की आरबीआई की यह दो याजनाएं, आम आदमी को होगा सबसे ज्यादा फायदा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आरबीआई की दो प्रमुख योजनाओं ()Two major schemes of RBI की शुरुआत की। यह योजनाए हैं, आरबीआई खुदरा प्रत्यक्ष योजना (RBI Retail Direct Scheme) और रिजर्व बैंक-एकीकृत लोकपाल योजना (Reserve Bank-Integrated Ombudsman Scheme) । इन दोनों योजनाओं से सबसे ज्यादा फायदा आम आमदी को होगा। इससे आम आदमी को निवेश करने में आसानी (Ease of investment for common man) के साथ शिकायत समाधान प्रक्रिया में भी सरलता (Ease of complaint resolution process) आएगी। इस दौरान पीएम ने कहा कि आरबीआई वित्तीय मामलों में हमेशा संवाद बनाए रखता है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत अर्थव्यवस्था (Economy is the biggest strength of democracy) में सबकी भागीदारी की भावना का सम्मान होना चाहिए। इस दौरान वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) मौजूद थे।

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर आगे कहा कि RBI की इन योजनाओं से देश की जनता को सुरक्षित निवेश करने सबसे बेहतर विकल्प मिला है। इन योजनाओं से देश में निवेश के दायरे का विस्तार और बढ़ेगा और देश के बड़े वर्ग को देश की संपदा के निर्माण में आसानी होगी। भारत में छोटे निवेशकों सुरक्षित निवेश पर अच्छे रिटर्न का भरोसा मिलेगा। उन्होंने कहा कि टीम RBI देश की भावनाओं पर खरा उतरेगी और छोटे निवेश से बड़ी कामयाबी (Big success with small investment) मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि ये दशक विकास की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण रहा है।

रीटेल डायरेक्ट स्कीम
इस स्कीम के द्वारा छोटे आम निवेशकों की पहुंच सरकारी प्रतिभूतियों तक बढ़ाने की कोश‍िश होगी। इसके तहत केंद्र सरकार और राज्य सरकारों (Central Government and State Governments) द्वारा जारी प्रतिभूतियों में लोगों के सीधे निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक रोडमैप तैयार किया जाएगा। इससे आम निवेशक आसानी से रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर आनलाइन खाता खोलकर सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश कर पाएंगे। अभी तक इनमें संस्थागत निवेश (institutional investment) ही ज्यादा है। इसके लिए रिजर्व बैंक किसी तरह का चार्ज भी नहीं लेगा यानी इस सेवा की कोई फीस नहीं होगी।





रिजर्व बैंक एकीकृत लोकपाल योजना
रिजर्व बैंक की एकीकृत लोकपाल योजना के द्वारा देश में लोगों द्वारा बैंकों की शिकायतों के बारे में समाधान प्रक्रिया में और सुधार करने की कोश‍िश की जाएगी। इसके पीछे सोच यह है कि आम लोगों की शिकायतों का समाधान जल्द और आसान तरीके से हो सके। इस स्कीम की थीम- एक देश, एक लोकपाल बनाई गई है। इसके तहत ग्राहकों अपनी शि‍कायत एक ही पोर्टल, एक ई-मेल और एक पत पर कर सकेंगे। इस एक विंडो के द्वारा बैंक ग्राहक अपनी शिकायतें फाइल कर सकेंगे, दस्तावेज जमा कर पाएंगे और शि‍कायतों की प्रगति की निगरानी करते हुए अपना फीडबैक भी दे पाएंगे।

देश में निवेश के दायरे में होगा विस्तार
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आरबीआई ने सामान्य नागरिक को ध्यान में रखते हुए कई कदम उठाए और उसमें आज लॉन्च की गई दोनों योजनाएं मील का पत्थर साबित होंगी। देश में निवेश के दायरे का विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि रिटेल डायरेक्ट स्कीम में छोटे निवेशकों को निवेश का सुरक्षित माघ्यम मिला। वहीं लोकपाल स्कीम के बैंकिंग सेक्टर में ग्राहकों की हर शिकायत समस्या का समाधान समय पर और बिना परेशानी के हो सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button