प्रमुख खबरें

370 और 35ए हटने के दो साल बाद संघ प्रमुख पहली बार जाएंगे जम्मू-कश्मीर, अक्टूबर में करेंगे दौरा

नई दिल्ली। आर्टिकल 370 (Article 370) और 35A खत्म होने के दो साल बाद पहली बार अगले महीने संघ प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) जम्मू-कश्मीर (Jammu&Kashmir) के दौरे पर जाएंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संघ प्रमुख 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे। इस व्यस्ततम कार्यक्रम दौरान वे प्रबुद्ध वर्ग (enlightened class) के सदस्यों से बातचीत भी करेंगे। इसके साथ एक सार्वजनिक कार्यक्रम में जम्मू शहर के बुद्धजीवियों (intellectuals) से मुलाकात करेंगे।

संघ के सूत्रों ने कहा कि RSS के सरसंघचालक, जो आमतौर पर हर प्रांत में दो साल में एक बार आते हैं, पिछले दो वर्षों में चल रहे कोविड-19 महामारी (covid-19 pandemic) के कारण कम दौरे कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि वो जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए हटने के बाद दो वर्ष बाद तक कोविड महामारी की वजह से ही जम्मू-कश्मीर नहीं आ सके।

सूत्रों ने आगे कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में बुद्धिजीवियों के साथ बैठक के अलावा आरएसएस के सरसंघचालक भागवत का कार्यक्रम बहुत व्यस्त है क्योंकि यह यात्रा दो साल से अधिक के अंतराल के बाद हो रही है। सूत्रों ने कहा कि जम्मू में बुद्धिजीवियों से मिलना ही एकमात्र सार्वजनिक कार्यक्रम है, जिसमें भागवत शामिल होंगे।





अपने दौरे के दौरान RSS प्रमुख जम्मू-कश्मीर में काम कर रहे प्रचारकों और आरएसएस से जुड़े संगठनों के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे और जमीनी हालात (ground conditions) का जायजा लेंगे। एक सूत्र ने बताया कि हम समाज और उसकी चिंताओं पर ध्यान केंद्रित करते हैं और केंद्र शासित प्रदेश में बेहतर स्थिति को देखते हुए यह यात्रा महत्वपूर्ण है। इस दौरान गतिविधियों का जायजा भी लिया जाएगा। आपको बता दें कि अगस्त 2019 में भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त कर दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था।

आरएसएस प्रमुख जम्मू-कश्मीर में काम कर रहे प्रचारकों और आरएसएस से जुड़े संगठनों के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे और जमीनी हालात का जायजा लेंगे। बता दें कि 5 अगस्त 2019 को केंद्र ने आर्टिकल 370 को निरस्त कर दिया और राज्य को दो क्षेत्रों- जम्मू और कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button