अन्य खबरें

दिल्ली में आफत की बारिश: सड़कों पर लगा लंबा जाम, सड़कें बनी नदियां

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली Capital Delhi() में कल से शुरू हुई आफत की बारिश (rain of disaster) आज भी जारी है। राजधानी के पॉश इलाके भी इसकी चपेट में है। सड़कों पर लंबा जाम (long jam on the roads) है। दिल्ली की जनता हर साल सरकार से उम्मीद लगाती है कि इस बार जलजमाव से छुटकारा मिल जाएगा, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। बारिश के बाद सबसे ज्यादा जलजमाव (Water logging) की स्थिति आरके पुरम और मोतीबाग में देखने को मिली। मोतीबाग रेलवे स्टेशन के पास घुटनों तक पानी लग गया है। वहीं गाड़ियों के पहिए सड़कों पर डूबे नजर आ रहे हैं।

इस दौरान मौसम विभाग दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जोरदार बारिश का आरेंज अलर्ट (orange alert) जारी किया है। साथ ही विभाग ने एनसीआर यानी बहादुरगढ़, गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, लोनी देहात, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, छपरौला, नोएडा समेत कई जगहों पर शाम तक और तेज बारिश होने की संभावना जताई है।

बता दें कि दिल्ली में इस साल भले ही मानसून ने देर से दस्तक की हो, लेकिन इसने 18 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। राजधानी दिल्ली में इस मानसून सीजन में अब तक 1005.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। यह 2010 के बाद से पहली बार है, जब दिल्ली में बारिश ने मानसून में 1000 मिमी का आंकड़ा पार किया। इससे पहले 1 सितंबर को दिल्ली में 19 साल बाद एक दिन की ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड बना था।





मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश तक हो सकती है। इस दौरान हवा की गति भी 22 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हो सकती है। इसे देखते हुए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश के चलते तापमान में गिरावट आएगी और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है।

वहीं, बारिश का वायु गुणवत्ता पर भी सकारात्मक असर पड़ा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) के मुताबिक शुक्रवार दिन का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 79 के अंक पर यानी संतोषजनक श्रेणी में रहा। सफर का अनुमान है कि बारिश की गतिविधियों के चलते वायु गुणवत्ता का स्तर अभी इसी के आसपास बना रहेगा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button