ताज़ा ख़बर

चुनाव काल में आपातकाल पर कांग्रेस को ऐसे घेरा भाजपा ने

देहरादून। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के चुनाव काल (election time) से ठीक पहले पड़ोसी राज्य उत्तराखंड (Neighboring state Uttarakhand) में भाजपा ने आपातकाल (emergency) की याद दिलाकर कांग्रेस को फिर घेरने की कोशिश की है। भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिण की बैठक में भाग लेने उत्तराखंड पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आपातकाल भारत के लोकतंत्र पर एक बड़ा धब्बा (Emergency a big blot on India’s democracy) है, जो कभी नहीं धुलने वाला है और इस कठोर निर्णय को लागू करने के लिए कांग्रेस (Congress) को देश की जनता कभी भी माफ नहीं करेगी ।

नड्डा ने अपने प्रवास के दौरान उन लोगों से भी मुलाकात की जिन्होंने आपातकाल के दौरान जेल की सजा काटी थी। नड्डा ने कहा कि आपातकाल लागू कर इंदिरा गांधी सरकार (Indira Gandhi government) ने भारत के लोकतंत्र पर एक धब्बा लगाया और जब लोगों ने इसका विरोध किया, तो उन्हें सलाखों के पीछे डाल दिया गया। उन्होंने कहा कि उस क्रूर और कठोर समय को कभी नहीं भूला जा सकता और कांग्रेस को दमनकारी (oppressive) कार्य के लिए कभी माफ नहीं किया जाएगा।





भाजपा अध्यक्ष ने उस दौरान जेल में रहे ‘लोकतंत्र के सिपाहियों (soldiers of democracy)’ के अनुभव सुने और कहा कि उनके प्रयासों की बदौलत देश में लोकतंत्र है। भाजपा अध्यक्ष ने उन्हें शाल पहनाकर सम्मानित किया और कहा कि भाजपा उनके द्वारा दिखाए रास्ते पर चल रही है। नड्डा ने कहा कि 100 करोड़ लोगों का टीकाकरण कर भारत ने दिखा दिया है कि वह हर तरह से आत्मनिर्भर है। बाद में, नड्डा ने शहीद उधम सिंह को एक महान क्रांतिकारी बताते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button