ताज़ा ख़बर

पीएम मोदी का भोपाल दौरा: आदिवासी परंपरा से स्वागत, आदिवासी मेहमान भी रहेंगे पारंपरिक पोषाक में

भोपाल। बिरसा मुंडा की जयंती (Birsa Munda’s birth anniversary) पर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम (Tribal Pride Day Program) में शामिल होने कल 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजधानी भोपाल (Prime Minister Narendra Modi Capital Bhopal) आएंगे। जिसके लिए लगभग सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का स्वागत आदिवासी परंपरा के अनुसार किया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी आदिवासी मेहमान भी पारंपरिक वेषभूषा (Tribal guests also wear traditional clothes) में ही रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान मंच पर सिर्फ 13 आदिवासी नेता ही मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के राजधानी आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था (security system) को पूरी तरह से चाक चौबंद कर दिया गया है। जंबूरी मैदान के लिए जाने वाले कुछ रास्तों को आज रविवार से ही बंद कर दिया गया है। वहीं प्रधानमंत्री से मिलने वालों की सूची भी फाइनल कर दी गई है। पीएम मोदी से सिर्फ 300 ही लोग मिल पाएंगे और उनका RTPCR टेस्ट भी कराया जाएगा।





इस दौरान वह जंबूरी मैदान से प्रधानमंत्री स्किल सेल मिशन योजना (skill cell mission plan) भी लान्च करेंगे। इससे स्किल सेल के मरीजों की पहचान कर मप्र सरकार (MP Government) निशुल्क उपचार करने की व्यवस्था करेगी। प्रोटोकॉल के मुताबिक एयरपोर्ट पर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा पीएम की अगवानी करेंगे। वहीं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग राज्य सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री के भोपाल से रवाना होने के दौरान मौजूद रहेंगे। शनिवार को वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने की रिहर्सल।

इस दौरे के दौरान पीएम मोदी नव निर्मित कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी करेंगे। अब स्टेशन के प्लेटफार्म पर हबीबगंज रेलवे स्टेशन की बजाय अब रानी कमलापति रेलवे स्टेशन लिखा हुआ देखने को मिलेगा। इस नवनिर्मित स्टेशन पर यात्रियों को अब शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, हॉस्पिटल, मॉल, स्मार्ट पार्किंग समेत कई अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button