अन्य खबरें

दिवाली पर आतिशबाजी पड़ी भारी: कोहरे से लिपटी रही शुक्रवार की सुबह, गंभीर श्रेणी के पार पहुंची हवा की गुणवत्ता

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध (complete ban on firecrackers) के बावजूद दिवाली पर जमकर आतिशबाजी (Fireworks) हुई। लोगों को गलियों में छत पर पटाखे चलाते देखा गया। जिसके बाद दिल्ली के करीब-करीब हर इलाके में आधी रात आते-आते हवा की गुणवत्ता गंभीर (air quality critical) के स्तर को भी पार कर गई। सुबह-सुबह जब दिल्ली वालों की नींद खुली तो रात के पटाखों का सुबह में भयंकर असर दिखा। शुक्रवार की सुबह दिल्ली में चारों तरफ धुआं-धुआं सा नजारा दिखा।

दिवाली के बाद वाली सुबह राजधानी दिल्ली कोहरे की चादर (fog sheet) में लिपटी दिखी। सड़कों पर गाड़ियों को कोहरे की वजह से काफी परेशानी हो रही है। दिल्ली के कई इलाकों के साथ ही यूपी के नोएडा (Noida) और गाजियाबाद (Ghaziabad) में AQI999 रिकॉर्ड किया गया। सुबह भी हवा का AQI लेवल 999 पर बरकरार है। गौरतलब है कि जब AQI मापा जाता है, उसमें अधिकतम 999 ही रिकॉर्ड किया जा सकता है। नोएडा में AQI गंभीर श्रेणी में जबकि गाजियाबाद में खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया।

बता दें राजधानी दिल्ली में पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक का स्तर बहुत खराब होने के चलते सरकार ने ग्रीन पटाखों की बिक्री और चलाने की भी अनुमति नहीं दी थी। वहीं, दिल्ली से सटे हरियाणा के जिलों में भी पटाखों पर पाबंदी थी। इसके बावजूद दिल्ली एनसीआर में जमकर आतिशबाजी की गई।

 

 

दिवाली से पहले विशेषज्ञों ने पूर्वानुमान जताया था कि मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों, पराली जलाने, पटाखे जलाये जाने और अन्य स्थानीय कारकों के चलते मध्यरात्रि तक दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘गंभीर’ की श्रेणी के करीब पहुंच सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे के चलते सुबह के समय इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और सफदरजंग हवाई अड्डे पर 600-800 मीटर के दायरे में कम दृश्यता रही।

रविवार सुबह के बाद सुधरेंगे हालात
केंद्र सरकार के सफर के मुताबिक, वायु गुणवत्ता रविवार सुबह (सात नवंबर) तक नहीं सुधरेगी। तब भी गुणवत्ता में सुधार होकर स्तर बहुत खराब स्तर में पहुंचेगा। पूरी दिल्ली का एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी के ऊपरी स्तर पर रहा और लगातार बिगड़ रहा है, जिससे यह बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में जा सकता है। रात सात नवंबर की सुबह मिलेगी और उसमें भी एक्यूआई बहुत खराब स्तर पर पहुंचेगा।

गंभीर से दोगुना हुआ प्रदूषण
ऐसे में कहा ये भी जा रहा है कि हवा की गुणवत्ता 999 से भी ज्यादा खराब है। 400 से 500 के बीच एक्यूआई का होना भी गंभीर माना जाता है। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में सुबह के समय भी एक्यूआई 999 रिकॉर्ड किया गया जो गंभीर श्रेणी के उच्चतम स्तर का भी दोगुना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button