ताज़ा ख़बर

भारत सरकार का बड़ा एक्शन: पाक परस्त 20 यूट्यूब चैनल और दो वेबसाइटों को रातोंरात किया बैन

नई दिल्ली। भारत में आतंक और अविश्वास (Terror and mistrust in India) फैलाने की कोशिशों से पाकिस्तान (Pakistan) बाज नहीं आ रहा है। जमीनी स्तर पर लगातार नाकाम हो रहा पाकिस्तान अब इंटरनेट मीडिया (internet media) के माध्यम से अपनी कुत्सित कोशिशों में जुट गया है। इन सबको देखते हुए अब भारत सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है और देश विरोधी गतिविधियों (anti national activities) को फैलाने वाले करीब 20 यूट्यूब चैनलों पर बैन (20 youtube channels banned) लगा दिया। बताया जाता है कि सूचना प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) ने यूट्यूब को लिखित रूप में आदेश दिया है। इन यूट्यूब चैनलों के साथ 2 वेबसाइटों (2 websites) को भी प्रतिबंधित किया गया है।

जानकारी के मुताबिक यह सभी चैनल और वेबसाइट कथित तौर पर पाकिस्तान से संचालित होते थे और देश में भारत विरोधी प्रोपोगैंडा फैलाते थे। अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (Inter-Services Intelligence) की मदद से यह प्रोपोगैंडा फैलाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि इनमें ‘नया पाकिस्तान (new pakistan)’ नाम का एक यूट्यूब चैनल था, जिसके यूट्यूब पर दो मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर था। अधिकारियों के मुताबिक, ये चैनल कश्मीर (Kashmir), कृषि कानूनों (agricultural laws) के खिलाफ किसानों का विरोध (farmers’ protest) और अयोध्या जैसे मुद्दों पर ‘झूठी खबरें’ चला रहा था।

इस मामले पर नाम न छापने की शर्त पर एक सूत्र ने बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की सेक्रेटरी अपूर्व चंद्रा (Apoorva Chandra) ने यूट्यूब और टेलिकॉम विभाग (youtube and telecom department) को लिखा कि इस कॉन्टेंट को तत्काल प्रभाव से ब्लॉक किया जाए, क्योंकि ये भारत की संप्रभुता और अखंडता को प्रभावित करता है। इन यूट्यूब चैनलों पर चलाया जाने वाला कॉन्टेंट राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) के लिहाज से ठीक नहीं है।’ आपको बता दें कि भारत द्वारा बैन किए गए यूट्यूब चैनलों में से 15 का स्वामित्व ‘नया पाकिस्तान’ ग्रुप के पास है, जबकि अन्य में ‘द नेकेड ट्रुथ’, ’48 समाचार’ और ‘जुनैद हलीम अधिकारी’ शामिल हैं।

 

 

सूत्रों के अनुसार भारत के खिलाफ अफवाह और झूठी खबरों के लिए चलाये जा रहे चैनलों में तालिबान आर्मी, मोदी इंपोज इमरजेंसी, द नेकेड ट्रुथ, जुनैद अली आफिसियल, मियां इमरान अहमद, द पंच लाइन शामिल हैं। इनकी व्यूअरशिप 30 लाख से भी अधिक है, जिनमें अनगिनत वीडियो अपलोड हैं। बताया जाता है कि पूरी पड़ताल और ठोस सबूत जुटाने के बाद ही सरकार ने इनके खिलाफ कार्रवाई का फैसला किया और यूट्यूब को तत्काल इन्हें ब्लाक करने का आदेश दिया।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की जांच में सामने आया है कि कुछ वीडियो, अनुच्छेद 370 (Article 370), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और कश्मीर की ओर बढ़ते तालिबान लड़ाकों को लेकर थे। इन वीडियोज को 30 लाख बार देखा गया था। इन यूट्यूब चैनलों कुल करीब 3.5 मिलियन सब्सक्राइबर थे और इनके कॉन्टेंट को भारत में 500 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका था। जांच में यह भी सामने आया है कि इन चैनलों ने किसानों के प्रोटेस्ट को लेकर फर्जी वीडियो चलाए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button