विदेश

चेतावनी: यह आतंकी संगठन दुनिभर में लागू करना चाहता है शरिया कानून, सबसे पहले निशाने पर होगा पाकिस्तान

काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) के आतंकी संगठन (terrorist organization) आईएसआईएस खुरासान (ISIS-K) ने बड़ा बयान दिया है। उसने कहा कि है उसका कट्टर लक्ष्य पूरी दुनिया में शरिया कानून (Sharia law around the world) लागू करना है। आतंकी संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जो भी मुस्लिम धर्म इस्लाम या कुरान (Muslim religion Islam or Quran) के खिलाफ के जाएगा उसे आतंकवादी समूह के क्रोध का सामना करना पड़ेगा उसने यह भी कहा है कि सबसे पहले हमारे निशाने पर पाकिस्तान होगा। क्योंकि अफगानिस्तान में तबाही का मुख्य कारण पाकिस्तान (Pakistan) ही है।

आईएसआईएस-के ने आगे कहा कि संगठन के आतंकी पाकिस्तान को बर्बाद करना चाहते हैं। क्योंकि, जब अफगानिस्तान पर तालिबान का शासन था जब पाकिस्तान कहता था कि देश के 80 प्रतिशत हिस्से पर उसका राज है। इसके बावजूद पाकिस्तान अफगानिस्तान के अंदर इस्लाम को लागू नहीं कर पाया। आतंकी संगठन का कहना है कि हम पाकिस्तान को बर्बाद (destroy pakistan) करके ही रहेंगे। आईएसआईएस-के में शामिल हुए नजीफुल्ला (najifulla) ने एक मीडिया हाउस को बताया कि हम पूरे विश्व में शरिया कानून लागू करना चाहते हैं।

एक न्यूज एजेंसी ने अपनी एक रिपोर्ट में नजिमुल्लाह के हवाले से कहा कि, ‘हम शरिया कानून को लागू करना चाहते हैं। जिस तरह से हमारे पैंगम्बर रहते थे, हम चाहते हैं कि हम उसी रास्ते को लागू करें। जिस तरह से वो कपड़े पहनते थे, हिजाब पहनते थे…इस वक्त हमें अब और लड़ाई नहीं करनी है। लेकिन अगर आप मुझे कुछ दे रहे हैं तो, तो अब मैं पाकिस्तान से लड़ने जा रहा हूं।” नजिफुल्लाह के बारे में आपको बता दें कि वो यूएस, अफगान सुरक्षा बल और तालिबान की लिस्ट में वांटेड है।





हम संख्या में कम, लेकिन मुकाबला करने के लिए तैयार
तालिबान से ISIS-K में शामिल हुए नजीफुल्ला ने बताया कि हमें ISIS-K सच्चा लगा। यह संगठन शरिया कानून की बात करता है, जिसे हम लागू कराकर रहेंगे। उसने कहा कि हम तालिबान से संख्या बल में कम जरूर हैं, लेकिन हम मुकाबला करने के लिए तैयार हैं। अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान में तालिबान की संख्या करीब 70 हजार है तो वहीं ISIS-K के सदस्यों की संख्या दो हजार है।

तालिबान ने अफगानिस्तान को बर्बाद किया
रिपोर्ट के अनुसार ISIS-K के का मानना है कि तालिबान ने अफगानिस्तान को बर्बाद कर दिया है। संगठन का कहना है कि अफगानिस्तान में इस समय हालात बद से बदतर हो गए हैं। देश को बर्बाद करने वाला संगठन एक बार फिर से सत्ता में आ गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button