प्रमुख खबरें

पूरे भारत में आतंक मचाना चाहते थे आईएसआई के प्रशिक्षित आतंकी, हथियार देख सुरक्षा एजेंसियों के खड़े हुए कान

नई दिल्ली। पड़ोशी देश पाकिस्तान (Pakistan) की नापाक चाल फिर एक बार सामने आ गई है। दिल्ली पुलिस (Dehli Police) के हत्थे चढ़े ISI द्वारा प्रशिक्षित आतंकी (terrorist) पूरे देश आतंक मचाने की कोशिश में थे। इसकी सबसे बड़ी गवाही दे रहे हैं इनके पास बरामद किए गए हथियार। पुलिस ने इनके पास दो इटेलियन पिस्टल, दो किलो आरडीएक्स, दो हथगोले और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि इन गुर्गों को गाजी नामक एक प्रमुख या लेफ्टिनेंट रैंक के अधिकारी ने भी प्रशिक्षित किया था।

बता दें कि इसे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Underworld don Dawood Ibrahim) के भाई द्वारा बारीकी से प्रबंधित किया जाता है। सूत्रों के अनुसार इस काम में गाजी के दो शागिर्द थे, जिनका नाम जब्बार (jabbar) और हमजा (hamza) है। पुलिस ने पाकिस्तान के ISI प्रशिक्षित आतंकी मॉड्यूल (terrorist module) के छह गुर्गों को गिरफ्तार किया था। तबाही का ये सारा सामान प्रयागराज से बरामद किया गया है। यहां से गिरफ्तार आतंकी जीशान व विस्फोटक को दिल्ली लाया जा रहा है। इतनी मात्रा में विस्फोटक मिलने से सुरक्षा एंजेसियों (security agencies) के कान खड़े हो गए हैं।

स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया है कि ये आतंकियों का एक मोड्यूल का पदार्फाश हुआ है। शुरूआती जांच में ये बात सामने आ रही है कि आतंकियों के कई मोड्यूल अभी देश में हैं। देश में 15 से 20 आतंकी और हो सकते हैं। वहीं स्पेशल सेल ने एक और दावा किया है कि RDX व हथगोले पाकिस्तान से ही भारत लाए गए थे और अभी विस्फोटक व हथियार पाकिस्तान से आने थे। विस्फोटक व हथियारों को लाने-जे जाने का काम चल रहा था। साथ में जिन जगहों पर बम धमाके करने थे उन जगहों की रैकी जा रही थी।





दो आरोपियों जीशान कमर और ओसामा ने पुलिस को बताया है कि उन्हें नावों पर पाकिस्तान ले जाया गया और वे कई छोटी समुद्री यात्राओं के बाद पाकिस्तान में ग्वादर बंदरगाह (Gwadar Port) के पास जिओनी पहुंचे। रास्ते में उन्होंने कई बार नावों को बदले। वहां एक पाकिस्तानी ने उन्हें रिसीव किया जो उन्हें पाकिस्तान में सिंध प्रांत के थट्टा इलाके में एक फार्महाउस में ले गया। फार्महाउस में तीन पाकिस्तानी नागरिक थे। इनमें से दो, जब्बार और हमजा ने उन्हें प्रशिक्षण दिया। ये दोनों पाकिस्तानी सेना से थे क्योंकि उन्होंने सैन्य वर्दी पहनी थी। हमजा आम नागरिक की तरह कपड़े पहनते था, लेकिन शिविर में उसका सभी सम्मान करते थे।

ISI ने अंडरवर्ल्ड का साथ लिया
देश को दहलाने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने अंडरवर्ल्ड से सांठगांठ की है। अंडरवर्ल्ड एक धर्मविशेष से प्रभावित व अपराधिक प्रवृति के लोगों को बम धमाकों के लिए इस्तेमाल करने की फिराक में है। इस बार अंडरवर्ल्ड को आतंकियों के लिए फंडिंग करना और हवाला के जरिए पैसा भेजने का काम सौंपा गया। आतंकियों के इस मोड्यूल के पदार्फाश के बाद ये बात सामने आई है कि दाऊद इब्राहिम का भाई अनिस इब्राहिम इस समय पाकिस्तान में है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button