ताज़ा ख़बर

मैं वह आतंकी, जिससे भ्रष्टचारियों को लगता है डर, लखनऊ में केजरीवाल ने BJP, कांग्रेस और कुमार पर बोला बड़ा हमला

लखनऊ। पंजाब (Punjab) में सभी सीटों पर मतदान होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) उत्तरप्रदेश के चुनावी प्रचार (Uttar Pradesh election campaign) में कूद गए हैं। उन्होंने सोमवार को यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) पर बड़ा हमला बोला। केजरीवाल ने कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) द्वारा लगाए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि केजरीवाल वह आतंकी है, जिससे भ्रष्टाचारियों (corrupt) को डर लगता है। वहीं उन्होंने आतंकवादियों की कैटेगरी (category of terrorists) भी बताई।

केजरीवाल ने सोमवार को आतंकवादियों के 2 प्रकार बताते हुए खुद की कैटेगरी भी बताई। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि- आतंकवादी दो तरह के होते हैं। एक आतंकवादी जनता को डराता है। दूसरा आतंकवादी भ्रष्टाचारियों को डराता है। केजरीवाल भ्रष्टाचारियों को डराता है। शोले पिक्चर (Sholay Pictures) में डायलॉग है न जब 100-100 मील तक बच्चा भ्रष्टाचार करता है तो मां कहती है सो जा वरना केजरीवाल आ जाएगा। चार दिन के मिशन यूपी पर सोमवार को लखनऊ पहुंचे दिल्ली के सीएम ने अपने पुराने सहयोगी और आप के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे कवि कुमार विश्वास पर भी तंज कसा।

लखनऊ में आप नेता ने कहा कि, भाजपा ने सारी एजेंसियों के छापे पडवाए लेकिन उनको कुछ नहीं मिला। मेरे पूछने पर उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में कोई कवि (any poet in ghaziabad) है जिसने बताया कि केजरीवाल आतंकवादी है। मोदी जी सारी एजेंसियों हटाइए और उस कवि को रखिए। वह बताएंगे कि कौन आतंकवादी है। पहले देश के सारे किसानों का आतंकवादी कहा और अब सारे गरीब साइकल चलाने वालों को आतंकवादी कह रहे हैं। जब बटन दबाने जाओ तो बता देना कि भाजपा वाले आतंकवादी हैं कि गरीब और किसान आतंकवादी हैं।

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने रविवार को सपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह हैरान थे कि अहमदाबाद ब्लास्ट में आतंकवादियों ने ‘साइकिल’ का इस्तेमाल क्यों किया। इस आतंकी हमले में फांसी की सजा पाने वाले एक आतंकवादी के पिता के सपा में होने का दावा करते हुए बीजेपी अखिलेश यादव को घेर रही है। बता दें कि केजरीवाल के पूर्व सहयोगी कुमार विश्वास ने उन्हें अलगाववादी करार दिया था. जिसके बाद बीजेपी और कांग्रेस ने केजरीवाल को निशाने पर लिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button