ताज़ा ख़बर

अब पंजाब में सक्रिय हुए पाक परस्त दहशतगर्द: BSF ने सुबह ही गुरुदासपुर में घुसपैठ कर रहे एक आतंकी को किया ढेर

चंडीगढ़। जम्मू-कश्मीर (Jammu&Kashmir) में घुसैपठ की कोशिशों में जुटे रहने वाले पाकिस्तान परस्त आतंकवादी (pro-Pakistan terrorist) अब पंजाब (Punjab) में सक्रिय हो गए हैं। इस बीच पंजाब के गुरुदासपुर सेक्टर (Gurdaspur Sector of Punjab) में भारत-पाक बॉर्डर (Indo-Pak border) पर पाकिस्तानी आतंकवादी (Pakistani terrorists) ने घुसैपठ की कोशिश की है, हालांकि सुरक्षाबलों (security forces) ने अपनी सतर्कता दिखाते हुए घुसैपठ की कोशिश कर रहे आतंकी को मार गिराया है। BSF की ओर से बताया गया है कि यह कार्रवाई आज मंगलवार सुबह की गई है। यह घुसपैठिये गुरदासपुर सेक्टर से भारत की सीमा में घुस आया था।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के बाद अब बीते कुछ दिनों से पाकिस्तान ने पंजाब सीमा पर अपनी हरकतें बढ़ा दी है। इससे पहले रविवार को की रात को पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा पर मेड इन चाइना ड्रोन (made in china drone) ने घुसने की कोशिश की थी, जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग कर उसे वापस पाकिस्तान की खदेड़ दिया था। जानकारी के मुताबिक बीएसएफ की 18 बटालियन की बीओपी कस्सोवाल सीमा (BOP Kasowal Seema) पर तैनात जवानों ने सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन उड़ता देखा। जवानों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ड्रोन पर फायरिंग शुरू कर दी। उसके बाद वह लौट गया।





बीएसएफ के डीआइजी प्रभाकर जोशी (BSF DIG Prabhakar Joshi) ने बताया था कि बीएसएफ जवानों द्वारा घनी धुंध के दौरान सीमा पर उड़ते पाकिस्तानी ड्रोन को देखते ही गोलियां चलाई गईं। इस पर वह तुरंत लौट गया। बीएसएफ व पंजाब पुलिस के जवानों की ओर से क्षेत्र में सर्च अभियान (search campaign) चलाया गया है। मगर कुछ भी संदिग्ध वस्तु हाथ नहीं लगी है। उन्होंने कहा कि जम्मू से लेकर पंजाब तक बीते कुछ महीनों में ड्रोन्स अटैक और उनकी घुसपैठ की कोशिशों में इजाफा देखने को मिला है। हालांकि भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा बलों की सतर्कता के चलते पाकिस्तानी मंसूबे पूरे नहीं हो सके हैं।

वहीं उन्होंने कहा है कि उन्होंने इलाके के लोगों से अपील की कि सीमा पर ड्रोन या अन्य संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर तुरंत बीएसएफ की पोस्ट पर सूचना दी जाए, ताकि देश विरोधी तत्वों द्वारा की जाने वाली अप्रिय घटना को रोका जा सके। इस मौके पर डिप्टी कमांडेंट राम सिंह यादव के अलावा अन्य बीएसएफ जवान व पंजाब पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे। रविवार शाम इसी जगह पर बटालियन के जवानों एक पाकिस्तानी नौजवान को भी काबू किया गया था, जिसकी जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button