ताज़ा ख़बर

अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता: मुठभेड़ में जैश के तीन दहशतगर्दों का किया खात्मा

जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अवंतीपोरा (avantipora) में भारतीय जवानों (Indian soldiers) को आज फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। आतंकियों (terrorists) के साथ हुई मुठभेड़ (Encounter) में सुरक्षाबलो ने त्राल के जंगल वाले इलाके में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के तीन दहशतगर्दों को ढेर कर दिया है। इसकी जानकारी जम्मू कश्मीर पुलिस ने दी है। जानकारी के अनुसार, अवंतीपोरा के नागबेरन त्राल के वन इलाके के ऊपरी इलाकों में यह मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की अब तक पहचान नहीं हो पाई हे।

दरअसल, खुफिया एजेंसियों (intelligence agencies) को सूचना मिली थी कि वन इलाके में कुछ आतंकी छिपे हैं। सूचना मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के जवानों ने इलाके को घेर लिया। अधिकारियों ने बताया कि terrorists ने अपने घिरता देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। दी। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को समर्पण के लिए कहा, लेकिन आतंकी नहीं माने। आतंकी लगातार सुरक्षाबलों पर फायरिंग करते रहे। इस पर सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन आतंकियों का खात्मा कर दिया।





कल हिजबुल के दो दहशतगर्दों को किया था ढेर
इससे पहले दक्षिणी कश्मीर (South Kashmir) के पुलवामा जिले (Pulwama District) के ख्रीव में सुरक्षाबलों ने गुरुवार को रातभर चली मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के दो आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकी हिजबुल के हिट स्क्वायड के सदस्य थे जो इलाके में नागरिकों की हत्या के लिए जिम्मेदार थे। दोनों आतंकी कई नागरिक हत्याओं में शामिल थे। इनसे एक AK 47 राइफल, एक पिस्टल तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की गई हैं। सुरक्षाबलों का मानना है कि इनके मारे जाने से इलाके में नागरिकों के उत्पीड़न में कमी आएगी।

प्रवक्ता ने कहा कि मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए और मुठभेड़ स्थल से उनके शव बरामद कर लिए गए हैं। उनकी पहचान ख्रीव के मुसैब अहमद भट्ट और चकूरा पुलवामा के मुजामिल अहमद राठेर (Muzamil Ahmed Rather) के रूप में हुयी है। उन्होंने कहा कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार भट्ट नागरिकों के उत्पीड़न सहित कई आतंकी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने में शामिल था। उन्होंने कहा, वह त्राल के लुरगाम इलाके में जाविद अहमद मलिक नामक एक नागरिक की हत्या में भी शामिल था और दक्षिण कश्मीर में नागरिकों की हत्या के लिए जिम्मेदार हिजबुल मुजाहिदीन के एक दस्ते का हिस्सा था।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button