मध्यप्रदेश

कामयाबी: भोपाल में पकड़े गए आतंकियों के मददगार को एटीएस ने विदिशा दबोचा, करीम पर है यह बड़ा आरोप

भोपाल। राजधानी भोपाल एटीएस ने जमात ए मुजाहिदीन बांग्लोदश के आतंकियों के एक और मददगार को गिरफ्तार कर लिया है। एटीएस ने विदिशा जिले के नटेरन से अब्दुल करीम नामक शख्स को गिरफ्तार किया है। दरअसल भोपाल के ऐशबाग इलाके से पकड़े गए 4 आतंकियों से पूछताछ में अब्दुल करीम के बारे में एटीएस को जानकारी मिली थी। जिसके बाद एटीएस ने अब्दुल को नटेरन से पकड़ा है। इससे पहले पुलिस ने भोपाल के मददगार सहवान खान को गिरफ्तार किया था। एटीएस ने उसे 25 मार्च तक रिमांड पर लिया है।

जानकारी के मुताबिक अब्दुल आतंकियों को लोगों से मिलवाने में मदद करता था। पूछताछ में सामने आया है कि अब्दुल की मदद से ही आतंकी एमपी में स्लीपर सेल का नेटवर्क बिछा रहे थे। मध्य प्रदेश पुलिस के आंतक-विरोधी दस्ते ने जमात-ए-मुजाहिदीन बांग्लादेश के आतंकियों के एक और मददगार अब्दुल करीम को विदिशा से गिरफ्तार किया है। एटीएस ने इससे पहले भोपाल से चार आतंकियों को गिरफ्तार किया था। अब उनके दो मददगार भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। विदिशा निवासी अब्दुल करीम आतंकियों की लोगों से मुलाकात कराता था।

एटीएस यह पता लग रही है कि आतंकियों ने अब्दुल करीम के जरिये कितने लोगों से मुलाकात की और उनका ब्रेनवॉश किया। दरअसल, जिन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है, वह स्लीपर सेल बनाना चाहते थे। इसके लिए मुस्लिम समाज के युवाओं को भड़काकर ब्रेनवॉश करने का काम कर रहे थे। इससे पहले एटीएस ने भोपाल से सहवान को गिरफ्तार किया था, जो मध्य प्रदेश की राजधानी में आतंकियों की मदद कर रहा था।





बता दें कि कुछ दिन पहले भोपाल के ऐशबाब इलाके से एटीएस ने प्रतिबंधित संगठन जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लोदश के चार आतंकियों को पकड़ा था। चारों आतंकवादियों को पुलिस ने कोर्ट के सामने पेश किया। जहां से उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। चारों आतंकी अवैध रूप से भारत में घुसे थे। वहीं भोपाल में पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ में एक के बाद एक कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। कोलकाता हावड़ा के रफीक के जरिए आतंकियों को मदद मिलती थी।

वहीं से उन्हें फंडिंग हो रही थी। एटीएस की टीम कोलकाता से फंडिंग करने वालों समेत पूरे नेटवर्क का पता लगा रही है। वहीं, आतंकियों के पास से टीम को पेट्रोल बम बनाने के वीडियो भी मिले हैं। मध्य प्रदेश एटीएस की इंफॉर्मेशन पर पश्चिम बंगाल एटीएस ने रफीक की गिरफ्तारी की है। भोपाल में सहवान खान नाम के युवक को भी मध्य प्रदेश एटीएस ने गिरफ्तार किया है।

जेहाद की जड़े मजबूत करने आए थे
जमात-ए-मुजाहिदीन के आंतकी जेहाद की जड़े मजबूत करने आए थे। यहां पर यह उकसाने और भड़काने वाला साहित्य बांट रहे थे। इन्होंने कई शहरों में यह साहित्य बांटा है। यह बात भी सामने आ रही है कि जब इन्होंने भोपाल की मस्जिदों में साहित्य बांटने की कोशिश की तो मौलवियों ने वहां से उन्हें भगा दिया था।

इन आरोपियों को पकड़ा
एटीएस ने 32 वर्षीय फजहर अली उर्फ मेहमूद पिता अशरफ इस्लाम, 24 वर्षीय मोहम्मद अकील उर्फ अहमद पिता नूर अहमद शेख, 28 वर्षीय जहूरउद्दीन उर्फ इब्राहिम उर्फ मिलान पठान उर्फ जौहर अली पिता शाहिद पठान और फजहर जैनुल आबदीन उर्फ अकरम अल अहसन उर्फ हुसैन पिता अब्दुल रहमान को पकड़ा था। इसके अलावा अब सहवान खान और अब्दुल करीम को भी गिरफ्तार किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button