प्रमुख खबरें

आतंकियों के सफाए में जुटी सेना: इस साल अब तक 90 दहशतगर्दों को किया ढेर

प्रमुख खबरें : श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu&Kashmir) में भारती सेना के जवान (Indian army soldiers) आतंकियों का खात्मा करने लगातार हुटे हुए हैं। सुरक्षा बलों ने साल 2021 के सात महीनों में अब तक सात पाकिस्तानी नागरिकों (Pakistani nationals) समेत कुल 89 आतंकवादियों (terrorists) को ढेर कर चुके हैं। वहीं केन्द्र शासित प्रदेशों में अभी भी 200 से ज्यादा आतंकवादी सक्रिय हैं। कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार (Vijay Kumar) ने कहा, इन 89 आतंकवादियों में से सात विदेशी आतंकवादी (seven foreign terrorists) (या पाकिस्तानी) थे। यह (संख्या) पिछले साल के मुकाबले कम है, लेकिन इस साल ज्यादा संख्या में उनके शीर्ष कमांडर मारे गए हैं।

वहीं जम्मू-कश्मीर में मौजूद आतंकवादियों की संख्या के बारे में सवाल करने पर लेफ्टिनेंट जनरल पांडेय ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में करीब 200 से 225 आतंकवादी मौजूद होंगे। हालांकि, उन्होंने कहा कि इस साल अभी तक सीमा पार से घुसपैठ की कोई कोशिश सफल नहीं हुई है। लेफ्टिनेंट जनरल पांडेय ने कहा, घुसपैठ की एक-दो कोशिशों की सूचना थी। हमने अभियान चलाया है, जिसका लक्ष्य उनका पता लगाना और उन्हें (आतंकवादियों को) मार गिराने का है। लेकिन, जमीनी स्तर से मिली सूचना के अनुसार, घाटी में 15वीं कोर के जोन में घुसपैठ की कोई कोशिश सफल नहीं हुई है।

उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा (bandipora) में शोकबाबा सुमलार-अरागाम (Shokbaba Sumlar-Aragam) इलाके में अभियान चलाकर पिछले सप्ताह तीन आतंकवादियों को मारे जाने के संबंध में सेना के अधिकारी ने बताया कि तीन आतंकवादियों में से दो वैध वीजा लेकर 2017-18 में पाकिस्तान से भारत आए थे। उन्होंने कहा, यह, यहां के युवकों को वहां (Pakistan) लेजाकर प्रशिक्षण देने और आतंकवादी के रूप में वापस भेजने का तरीका है। कम से कम 40 युवक शिक्षा के नाम पर वैध वीजा लेकर पाकिस्तान गए हैं, लेकिन वे सभी आतंकवादी बनकर लौटे हैं।

जनरल अफसर कमांडिंग (general officer commanding) ने कहा कि वहां से पाकिस्तान से खाली हाथ लौटने वाले युवकों का स्वागत किया जाएगा, लेकिन जो हथियार लेकर लौट रहे हैं उन्हें नहीं बख्शा जाएगा। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि वैध वीजा लेकर पंजाब में वाघा बॉर्डर (wagah border) के रास्ते पाकिस्तान जाने वाले 40 युवकों में से 27 हथियार लेकर लौटे हैं और उन सभी को मुठभेड़ में मार गिराया गया है। उन्होंने कहा, बाकि अभी सीमा पार ही हैं, उनमें से कुछ ही अपने परिवार के संपर्क में हैं।’

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button