प्रमुख खबरें

तालिबान को जो की चेतावनी: हम पर हुआ हमला तो नहीं होगा अच्छा, देश के नागरिकों को वापस लाने का भी वादा

नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) के हालातों पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने अपने देश की जनता को एक बार फिर संबोधित किया। जो ने कहा कि इस वक्त दुनिया के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। लेकिन प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि अमेरिका अफगानिस्तान में आतंकवाद विरोधी मिशन (counter terrorism mission) पर अपना ध्यानकेन्द्रित रखेगा। बाइडन ने व्हाइट हाउस (White House) में कहा कि अफगानिस्तान में 6 हजार अमेरिकी सैनिक (american soldier) ग्राउंड पर हैं, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हम पर हमला हुआ तो जवाब देंगे।

राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, मैंने हमेशा कहा है, हम अपने आतंकवाद विरोधी मिशन पर एक लेजर फोकस बनाए रखने जा रहे हैं, अपने सहयोगियों साझेदारों और उन सभी ताकतों के साथ घनिष्ठ समन्वय में काम कर रहे हैं, जो इस क्षेत्र में स्थिरता सुनिश्चित करने में रुचि रखते हैं। गौरतलब है कि अमेरिका काबुल हवाई अड्डे (Kabul Airport) से अमेरिकियों और अन्य लोगों को तालिबान से बचाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चला रहा है। हवाई अड्डे के बाहर अराजक और हिंसक माहौल है और लोग अंदर सुरक्षित पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस स्थिति को लेकर बिडेन को तीखी आलोचना झेलनी पड़ रही है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अफगानिस्तान में फंसे अमेरिकी नागरिकों (US citizens) से उन्हें घर तक पहुंचाने का वादा किया है। उन्होंने अफगानिस्तान में फंसे अमेरिकियों से कहा, हम आपको घर पहुंचाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने तालिबान को चेताते हुए कहा कि हम अमेरिकी सैनिकों पर तालिबानी हमला (Taliban attack) बर्दाश्त नहीं करेंगे। बाइडेन ने एक बार फिर दोहराया कि अमेरिका अफगानिस्तान में आतंकवाद विरोधी मिशन जारी रखेगा। बाइडेन ने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में यह बयान दिया। उन्होंने यह भी कहा है कि तालिबान को हमने स्पष्ट कर दिया है कि काबुल एयरपोर्ट पर किसी भी अमेरिकी सैनिक पर हमला या हमारे आपरेशन में बाधा पहुंचाने पर तीव्र और करारा जवाब मिलेगा।





बाइडन ने पिछले सप्ताह को दिल दहला देने वाला बताया, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि उनका प्रशासन लोगों की निकासी को सुचारू और गति देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि हम में से कोई भी इन तस्वीरों को देख सकता है और मानवीय स्तर पर उस दर्द को महसूस नहीं कर सकता है। बाइडन ने कहा, लेकिन अब मैं इस काम को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि काबुल हवाई अड्डे पर निकासी उड़ानें शुक्रवार को कई घंटों के लिए रुकी हुई थीं। हालांकि, दोपहर बाद फिर से उड़ानें फिर से शुरू करने का आदेश दिया गया।

उन्होंने कहा कि हमलोग एयरपोर्ट पर किसी भी तरह के आतंकवादी खतरे को लेकर भी अपनी निगाह बनाए हुए हैं। फिर चाहे वह खतरा वहां के ISIS का ही क्यों ना हो। गौरतलब है कि अमेरिका काबुल हवाई अड्डे से अमेरिकियों और अन्य लोगों को तालिबान से बचाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चला रहा है। हवाई अड्डे के बाहर अराजक और हिंसक माहौल है और लोग अंदर सुरक्षित पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button