ताज़ा ख़बर

यूएनएससी में बोला भारत: पाकिस्तानी के इन आतंकी संगठनों से निपटने आज की सबसे बड़ी जरूरत

संयुक्त राष्ट्र। भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला (Harsh Vardhan Shringla, Foreign Secretary of India) ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) भवन में मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान श्रृंगला ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) के आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर ए-तैयबा (Terrorist groups Jaish-e-Mohammed and Lashkar-e-Taiba) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा प्रतिबंधित संस्थाएं हैं। इन जैसे आतंकवादी संगठनों से निपटने और कड़े शब्दों में निंदा करने की जरूरत है।

श्रृंगला ने आगे भी रेखांकित करते हुए कहा कि भारत की अध्यक्षता में अफगानिस्तान को लेकर पारित प्रस्ताव में सुरक्षा परिषद द्वारा नामित व्यक्तियों और संस्थाओं को संर्दिभत किया गया है। लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के साथ-साथ हक्कानी नेटवर्क (Haqqani Network) यूएनएससी प्रस्ताव 1267 (1999) के तहत प्रतिबंधित आतंकवादी संस्थाएं हैं। श्रृंगला ने कहा, आज का संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का प्रस्ताव भारत की अध्यक्षता में पारित एक बहुत ही महत्वपूर्ण और समय पर की गयी घोषणा है।

उन्होंने कहा कि मैं इस तथ्य को उजागर करना चाहता हूं कि प्रस्ताव यह स्पष्ट करता है कि अफगान क्षेत्र का उपयोग किसी अन्य देश को धमकी देने, उस पर हमला करने के लिये नहीं किया जाना चाहिये। यह विशेष रूप से आतंकवाद का मुकाबला करने के महत्व को भी रेखांकित करता है। यह उन व्यक्तियों और संस्थाओं को भी संर्दिभत करता है जिन्हें सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1267 के तहत प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने कहा, लश्कर और जैश, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादी संस्थाएं है, जिनसे निपटने की और कड़ी से कड़ी निदा करने की आवश्यकता है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button