ताज़ा ख़बर

घाटी में सेना आपरेशन आल आउट जारी: कुलगाम में आज फिर दो दहशतगर्दों को किया ढेर, सेना अब भी मौके पर तैनात

कुलगाम। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम जिले (Kulgam District) में गुरुवार को सुरक्षाबलों (security forces) ने मुठभेड़ (Encounter) में दो अज्ञात आतंकवादी मार (kill two unknown terrorists) गिराया है। उनकी शिनाख्त की जा रही है। मुठभड़े वाली जहग पर जवान अभी भी तैनात और अभियान जारी है। पुलिस के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने बुधवार देर रात कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके (Redwani localities) की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों (terrorists) द्वारा जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया।

मारे गए आतंकी के पास से एक AK 47 राइफल, 3 मैगजीन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने आतंकवादियों की उपस्थिति की खुफिया सूचना (intelligence information) मिलने के बाद घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया था। इस दौरान इलाके में छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया और जवाबी कार्रवाई शुरू की। अंतिम सूचना मिलने तक दो आतंकवादी मारे जा चुके हैं।





बता दें कि इससे पहले कल बुधवार को दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के मोस्ट वांटेड दहशतगर्द फिरोज अहमद डार (Firoz Ahmed Dar) को मार गिराया। फिरोज अहमद डार के रूप में पहचाने जाने वाले श्रेणी A आतंकवादी, 2018 में शोपियां के जैनपोरा में हुए हमले सहित कई आतंकी अपराधों में शामिल था, जिसमें चार पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे। पुलिस ने कहा, डार एक गैर-स्थानीय मजदूर, पंजाब के फाजिला निवासी चरणजीत की हत्या में शामिल था। इसके अलावा उसने आतंकवादियों का साथ देने के लिए कश्मीर के भोले-भाले युवाओं को लुभाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

भागने की की थी कोशिश
घेरा सख्त होने पर एक मकान में छिपे आतंकी ने फायरिंग कर भागने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने इसे नाकाम कर दिया। एसओपी का पालन करते हुए आतंकी को कई बार आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया लेकिन वह जवानों पर फायरिंग करता रहा। जवाबी कार्रवाई से शुरू हुई मुठभेड़ में उसे मार गिराने में सफलता मिली।

ए प्लस कैटेगरी का आतंकी था
पुलिस के अनुसार मारे गए आतंकी की शिनाख्त शोपियां के हेफ शिरमाल निवासी फिरोज अहमद डार के तौर पर हुई जो ए प्लस कैटेगरी का आतंकी था। हिजबुल मुजाहिदीन का यह आतंकी 2017 से सक्रिय था। आईजी विजय कुमार के अनुसार फिरोज का मारा जाना सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button