प्रमुख खबरें

आतंकियों के सफाए में जुटी भारतीय सेना, बडगाम में आज एक और को किया ढेर, हथियार बरामद

बडगाम। पाकिस्तान (Pakistan) परस्त आतंकवादियों (terrorists) पर भारतीय सुरक्षा बलों (Indian security forces) का कड़ा प्रहार जारी है। भारतीय सेना ने इस साल अब तक करीब 90 से अधिक आतंकवादियों को ठिकाने लगाने में सफल हुई है। इस बीच आज सेना को एक और सफलता हाथ नल गई है। मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर (Jammu&Kashmir) के बडगाम में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक दहशतगर्द को ढेर कर दिया है। उसके पास से सेना ने भारी मात्रा में हथियार कर बमराद किए हैं।

राजोरी (Rajori) के कई इलाके आतंकवाद से प्रभावित रहे हैं, लेकिन लंबे समय से राजोरी आतंकी गतिविधियों से महफूज रहा। अब पिछले एक वर्ष से राजोरी को फिर से दहलाने की कोशिश की जा रही है। एक साल की घटनाओं पर नजर दौड़ाएं तो राजोरी के कलाल में सेना द्वारा पिछले साल जून में तीन आतंकियों को LOC से घुसपैठ करते समय ढेर किया गया था।





उधर, जम्मू कश्मीर के बनिहाल में ग्रेनेड हमला हुआ है। शुक्रवार देर रात हुए इस हमले में दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस तथा सेना के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पिछले दो दिनों में ग्रेनेड हमले (grenade attack) की यह तीसरी घटना है। इससे पहले, गुरुवार को, अज्ञात व्यक्तियों ने कश्मीर के बेमिना में सशस्त्र सीमा बल (armed border force) पोस्ट पर ग्रेनेड से हमला किया था। हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

इससे पहले पिछले हफ्ते ही 30 जुलाई को आतंकियों ने CRPF के जवानों पर ग्रेनेड से हमला किया था। ये हमला उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के खानपोरा ब्रिज पर हुआ था। हमले में 4 जवान घायल हो गए थे। वहीं, बुधवार (28 जुलाई) को आतंकियों की तरफ से बारामुला के राफियाबाद इलाके में ग्रेनेड फेंका गया था। लेकिन वो बीच सड़क पर ही फट गया जिससे किसी को नुकसान नहीं पहुंचा।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button