ताज़ा ख़बर

पुलवामा के अवंतीपोरा में आज फिर हुई मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक दहशतगर्द को किया ढेर

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu&Kashmir) के पुलवामा के अवंतीपोरा (Awantipora of Pulwama) में आज रविवार की सुबह एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकवादियों (security forces and terrorists) के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गई है। इस आपरेशन को पुलिस, सेना (Army) और CRPF की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी है। अधिकारी के ने बताया कि आपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं , जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को मार (kill terrorist) गिराया है। मारे गए आतंकवादी की पहचान समीर अहमद तांत्रे के रूप में की गई है। जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) से जुड़ा था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) जिले के अवंतीपोरा के बारगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना मिलने के बाद घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों को सरेंडर (surrender) करने का भी मौका दिया था, लेकिन दहशतगर्दों ने सेना की बात को अनसुना कर दिया, जिसके बाद सेना आतंकी को मार गिराया। उन्होंने कहा कि यह भी कहा कि मुठभेड़ में मारा गया आतंकी घांटी में 2 नवंबर से सक्रिय था। इससे पहले खबर आई थी कि पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने बारगाम में एक घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था, तब सेना को सफलता नहीं मिल पाई थी।





दिनभर चली थी गोलीबारी
इससे पहले शोपियां मुठभेड़ (shopian encounter) की जानकारी देते हुए अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच दिनभर चली गोलीबारी में तीन आतंकी मारे गए। बाद में फिर इन आतंकियों की पहचान कर ली गई। इनके नाम आमिर हुसैन (Aamir Hussain), रईस अहमद (Raees Ahmed) और हसीब युसूफ (Haseeb Yusuf) हैं। पुलिस के प्रवक्ता ने आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार बताया कि, तीनों आतंकी, आतंकी वारदात को अंजाम देने वाले समूहों से जुड़े थे। इन्होंने सुरक्षाबलों और आम नागरिकों पर कई हमले भी किए हैं। मारे गए इन तीनों आतंकियों के पास से हथियार और गोलाबारूद मिले. जिनमें एक पिस्तौल और एक AK-47 राइफल शामिल है।

कश्मीर में शांति भंग करने हर पैंतरे आजमा रहा पड़ोसी
बता दें बीते कुछ समय से जम्मू कश्मीर में आम नागरिकों पर हमले तेजी से बढ़े हैं। ऐसी खबर भी सामने आई कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI कश्मीर की शांति भंग करने के लिए नए-नए पैंतरे आजमा रही है। पाकिस्तान (Pakistan) पानी जैसे रास्तों से भी आतंकियों को भेज रहा है। आईएसआई साजिश के तहत आम नागरिकों को निशाना बनाने की कोशिश कर रही है। हालांकि उसकी इन्हीं कोशिशों को मुहंतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना आए दिन आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रही है। जिसके तहत घाटी से आतंकियों का सफाया किया जा रहा है। ताकि आम नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा दी जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button