ताज़ा ख़बर

राजोरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना का एक अफसर शहीद

राजोरी-जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu&Kashmir) के सीमावर्ती जिले राजोरी में सुरक्षाबलों (security forces) और आतंकवादियों (terrorists) के बीच हुई मुठभेड़ (Encounter) में सेना का एक जूनियर कमीशंड आफिसर (junior commissioned officer) शहीद हो गया है। जानकारी के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने थानामंडी क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद एक तलाश अभियान शुरू किया था। इस दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने सेना के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ हुई। इसी दौरान गोली लगने के बाद सेना का अफसर शहीद हो गया।

सेना के प्रवक्ता की ओर से बताया गया कि आतंकवादियों की गोलीबारी में एक जवान को गोली लगी, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, इलाज के दौरान जवान ने दम तोड़ दिया। इससे पहले थानामंडी क्षेत्र में छह अगस्त को दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली थी। आतंकियों का एक समूह दक्षिण कश्मीर से राजोरी पहुंचा था। खुफिया इनपुट (intelligence input) है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Terrorist organization Jaish-e-Mohammed) और लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) IED लगाकर जम्मू संभाग में हमले की योजना बना रहे हैं। जिसमें धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की साजिश है।

सूत्रों का कहना है कि ड्रोन द्वारा आईईडी गिराए जाने की घटनाओं से पता चलता है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठन जम्मू में धार्मिक स्थलों के पास भीड़-भाड़ वाली जगहों पर विस्फोटक लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button