मध्यप्रदेश

जल्द शुरू होगा कमला नेहरू अस्पताल का एसएनसीयू वार्ड, युद्ध स्तर पर यह टीमें 24 घंटे कर रही काम

भोपाल। सोमवार रात मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हमीदिया (Hamidia) के कमला नेहरू अस्पताल (Kamala Nehru Hospital) में भीषण आग (fierce fire) लग गई थी। इस ह्रदय विदारक हादसे में एक दर्जन से अधिक नवजातों की मौत (Death of more than a dozen newborns) भी हो चुकी है। वहीं आग लगने के कारण अस्पताल का गहन शिशु रोग चिकित्सा इकाई (Intensive Pediatrics Unit) भी पूरी तरह से जल गया था। लेकिन अब इसका मरम्म कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है। SNCU के मरम्मत कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, सीपीए की 6 सिविल और 7 इलेक्ट्रिक कार्य की टीमें 24 घण्टे युद्ध स्तर पर काम कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल की गहन शिशु रोग चिकित्सा इकाई एक-दो दिन में फिर शुरू हो जाएगी। बताया यह भी जा रहा हे कि मरम्मत कार्य इन टीमों के साथ 50 से अधिक लोग काम में लगे हैं। काम के दौरान फायर सेफ्टी और इलेक्ट्रिक सेफ्टी की गाइड लाइन को ध्यान में रखा जा रहा है। वहीं अब शिशु वार्ड में आग के बाद धीरे धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं। बता दें कि अस्पताल की तीसरी मंजिल पर बने बच्चा वार्ड के एसएनसीयू में आग लगी थी। जहां पर 40 नवजात भर्ती थे। इनमें करीब एक दर्जन शिशुओं की मौत भी हुई है। हालांकि सरकार 4 बच्चों की मौत का ही दावा कर रही है।

स्थिति हो रही सामान्य
वहीं आगजनी की घटना के बाद जिन बच्चों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया था शिशु वार्ड में वापस आ गए हैं और उनके साथ 34 और मरीजों को भर्ती किया गया है। इसके बाद अब वार्ड में भर्ती मरीजों की कुल संख्या 70 हो गई है। इसके बाद से अब अनुमान लगाया जा रहा है कि आगजनी के बाद से अस्पताल की स्थिति सामान्य हो रही है। और तीसरे फ्लोर की दोनों गहन शिशु रोग चिकित्सा इकाई जल्दी ही काम करने लगेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button